July 18, 2024
एनसीपीसीआर के तत्वाधान में बाल श्रमिकों पर कार्यक्रम आयोजित || GS NEWS
अपराधआयोजनभागलपुरAMBAभागलपुर: बाल श्रम आज हमारे देश की ज्वलंत समस्याओं में से एक है। बाल श्रमिक हमारी व्यवस्था, समाज और संवेदना की नकारात्मक, शोषणवादी मानसिकता का ही मूर्त रूप हैं। बाल श्रम न केवल बच्चों का बचपन छीनता है, बल्कि उन्हें गरीबी और अन्याय की जंजीरों में भी जकड़ता है। इसी गंभीर मुद्दे को लेकर आज भागलपुर के एक निजी स्कूल में एनसीपीसीआर (राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग) के तत्वाधान में बाल श्रमिकों पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बांका के डीएम अंशुल सिंह सहित कई पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। डीएम अंशुल सिंह ने इस अवसर पर चाइल्ड सेन्सेटाइजेशन फॉर चाइल्ड राइट्स पर जोर दिया और बताया कि बाल श्रम को समाप्त करने के लिए लोगों के बीच […]