Tag Archives: balaha samuhik

बलाहा सामूहिक मस्जिद में नमाज पढ़ने वाले नमाजियों को हड़काया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

ईद पर नमाज पढ़ने आने वालों के साथ मारपीट की दी धमकी विरोध में सैकड़ो नमाजी व ग्रामीण भवानीपुर थाना पहुंचकर दबंगों के विरुद्ध दिया आवेंदन कार्यवाई की मांग नवगछिया । भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलाहा सामूहिक मस्जिद में ईद के मौके पर नमाज पढ़ने आने वाले नमाजियों को स्थानीय लोगों द्वारा डराने व हड़काने का मामला प्रकाश में आया है। जिस कारण बलाहा गांव का माहौल गर्म हो गया है। वही इसके विरोध में रविवार को सैकड़ो नमाजियों एवं ग्रामीणों ने भवानीपुर थाना पहुंचकर दबंगो के विरुद्ध आवेदन देकर कार्यवाई की गुहार लगाया है। आवेदन में लिखा है कि बलाहा स्थित सामूहिक मस्जिद में वर्षों से नमाज अदा करते आ रहे हैं। वही बिरबन्ना निवासी अभियूक्त मो ग्यास पिता […]