February 24, 2024
बलाहा गांव से निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा ||GS NEWS
UncategorizedDESK 04 Bनारायणपुर : माघी पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित रामधुन को लेकर शुक्रवार को बलाहा गांव से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. जल बलाहा गंगाघाट में भरा गया. बलाहा परित्यक्त रेलवे फाटक के समीप बने रामधुन मंडप का उद्घघाटन जयपुर चूहर पूरब की पूर्व मुखिया तनिशी सिंह व वार्ड सदस्य चितरंजन कुशवाहा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. ग्रामीण अंकुश राज ने बताया कि 508 महिलाओं ने कलश उठाया. इधर आशाटोल गांव में रामधुन, भजन- कथा व शिवचर्चा को लेकर 251 महिला व युवतियों ने कलश को लेकर गांव से रायपुर, नारायणपुर, मधुरापुर होते हुए बलाहा गंगाघाट पर पहुंची. जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा गया. कार्यक्रम का आयोजक सुधीर शर्मा हैं. DESK 04 B