Tag Archives: Balha se

Noimg

बलाहा से फरार प्रेमी युगल को पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा गॉव से प्रेम प्रसंग में फरार प्रेमी युगल को भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सुचना पर गिरफ्तार किया गया है।उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने देते हुए बताया की पीड़ीत पिता ने प्रेमी राजा समेत अन्य परिजनों के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में नाबालिग पुत्री को शादी की नियत से बहला-फुसलाकर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी मामले में कांड के अनुसंधानकर्ता एसआई मुन्ना लाल ज्ञानी ने गुप्त सुचना पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में प्रेमी मो.राजा को न्यायालय से जेल भेजा गया।जबकी बरामद प्रेमिका को पुलिस अभिरक्षा में 164 का बयान दर्ज कर मेडिकल जॉच के लिए मायागंजअस्पताल भागलपुर भेजा गया है। DESK 04 B

बलाहा से पुलिस ने 32 लीटर शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर- भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा गॉव से भवानीपुर पुलिस के पुअनि राजीव कुमार यादव के नेतृत्व में सअनि मुकेश कुमार सिंह एवं डीएपी के जवानों ने गुप्त सुचना पर छापेमारी कर दो ब्रॉड के 750 एमएल का 18 बोतल एवं 175 एमएल का 88 बोतल अवैध शराब के साथ धंधेबाज बलाहा निवासी चंदन कुमार रविदास को गिरफ्तार किया है.उक्त जानकारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने देते हुए बताया की गिरफ्तार शराब तस्कर के पास से करीब 32 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया था जिसे न्यायिक हिरासत में न्यायालय से जेल भेज दिया गया। DESK 04

नारायणपुर : बलाहा से आठ लीटर देशी शराब,मोटरसाइकिल बरामद ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

बलाहा से देशी शराब बनाने में बरामद उपकरण,मोटरसाइकिल। नारायणपुर: बुधवार को भवानीपुर ओपी थानाध्यक्ष रमेश साह के नेतृत्व में ओपी क्षेत्र के बलाहा में पप्पू दास घर के पीछे से आठ लीटर देशी शराब के साथ दो टोकना, प्लास्टिक के दो गैनल, रसोई गैस चूल्हा, रसोई गैस सिलिंडर,लाल रंग का यामहा एफजेड मोटरसाइकिल बरामद किया गया । रमेश साह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पप्पू दास घर के पीछे देशी शराब बनाकर बेचा जा रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब, शराब बनाने वाले उपकरण एवं मोटरसाइकिल बरामद किया गया। इस।कार्य में शामिल व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है।छापेमारी दल में एएसआई रवि कुमार, सुरेश पंडित एवं पुलिस बल थे। DESK 04