Tag Archives: ballbadminton

Noimg

राज्य सीनियर एकल बॉल बैडमिंटन में पुष्कर व प्रियंका विजेता || GS NEWS

खेल कूदDESK 1010

चैंपियनशिप का ओवरऑल खिताब वैशाली को व नवगछिया उपविजेता भागलपुर : बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा कुशवाहा आश्रम, हाजीपुर ( वैशाली ) में खेली जा रही राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरूष एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में नवगछिया के पुष्कर कुमार ने बाढ़ के रोहित कुमार को 35-21,35-24 से पराजित कर एवं महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में मेजबान वैशाली की प्रियंका कुमारी ने वैशाली की हीं प्रिया कुमारी को 35-26,35-30 से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। जबकि पुरूष वर्ग के युगल फाइनल मुकाबले में नवगछिया के अंकित व सूरज की जोड़ी ने नवगछिया के ही राजा व आशीष जी जोड़ी को 35-28,35-25 से एवं महिला वर्ग […]