Tag Archives: Bandiyon ne

Noimg

बंदियों ने जेल को कब्जे में लेने की कोशिश, जेल अधीक्षक ने कराया केस दर्ज ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

कपड़ा सुखाने से मना करने को लेकर हुआ था विवाद, बंदियों ने सुरक्षाकर्मियों पर किया हमला ,तीन सुरक्षाकर्मी घायल भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर, शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा में कुछ दबंग बंदियों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया और जेल को कब्जे में लेने की कोशिश की। हमले में जेल के तीन कक्षपाल जख्मी हो गए वहीं जेल प्रशासन को स्थिति नियंत्रित करने के लिए पगली घंटी बजानी पड़ी उसके बाद जेल कर्मियों ने बल प्रयोग करते हुए बंदियों को शांत कराया। घटना को लेकर जेल अधीक्षक युसूफ रिजवान ने बंदियों के विरुद्ध बरारी थाना में केस दर्ज कराया है । बंदियों के विरुद्ध हत्या का प्रयास और सरकारी कार्य में बाधा आदि की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। […]