October 25, 2023
बांग्ला रीति रिवाज से सिंदूर खेल महिलाओं ने दी मां दुर्गा को विदाई, अगले वर्ष फिर आने का दिया आमंत्रण ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04 Bभागलपुर के दुर्गाबाड़ी मंदिर में विजयादशमी के उपलक्ष्य पर बांग्ला रीति रिवाज से सिंदूर खेल कर महिलाओं ने मां दुर्गा को विदाई दी और अगले वर्ष फिर आने का आमंत्रण भी दिया, मां दुर्गा की विजयदशमी के दिन सुबह सुबह महिलाओं ने पूजा अर्चना की मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने के बाद महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर सिंदूर की होली खेली और मां के जयकारे लगाए साथ ही अगले वर्ष फिर आने का निमंत्रण देते हुए नम आंखों से मां को विदाई दी, गौरतलब हो की भागलपुर के इस दुर्गाबाड़ी मंदिर में बरसों से बंगला रीति रिवाज से यह पूजा होती चली आ रही है और हर वर्ष महिलाएं सिंदूर की होली खेल कर माँ को नम […]