January 20, 2025
बैंक ऑफ बड़ौदा के बीसी पॉइंट संचालक पर 47 लाख से अधिक की अवैध निकासी का आरोप, ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bशाखा प्रबंधक ने खरीक थाने में कराया केस दर्ज 166 खाताधारकों से 47,39,337 रुपये की अवैध निकासी का मामला आया सामने, पुलिस कर रही छापेमारी नवगछिया। खरीक थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा की चोरहर शाखा के बीसी पॉइंट संचालक द्वारा खाताधारकों के अंगूठे का उपयोग कर अवैध रूप से लाखों रुपये की निकासी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक के निर्देश पर चोरहर शाखा प्रबंधक हरिओम (निवासी- नीरपुर, बरियारपुर, मुंगेर) ने खरीक थाना में केस दर्ज कराया है। केस का विवरण शाखा प्रबंधक द्वारा दिए गए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि चोरहर निवासी बीसी पॉइंट संचालक प्रवीण कुमार मेहता, उनके परिवार के सदस्य (पुत्री श्वेता कुमारी समेत) और […]