Tag Archives: Barajleshwar dham

ब्रजलेश्वरनाथ धाम मड़वा में मां पार्वती का बिम व छत की हुई ढलाई ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – गंगा व कोसी के बीच अंग प्रदेश के गौरव के नाम से विख्यात बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम मड़वा में बुधवार को मां पार्वती मंदिर के निर्माण में बिम एवं छत ढलाई का कार्य संपन्न हुआ. वहीं अध्यक्ष मनोहर चौधरी ,कोषाध्यक्ष विमल शर्मा ,सचिव श्याम राय आदि ने बताया मंदिर निर्माण जनसहयोग से कराया जा रहा है। बहुत जल्द ही मां पार्वती का भव्य मंदिर का निर्माण होगा. ज्ञात हो की बाबा ब्रजलेश्वरधाम में दस -बारह जिलों से शिवभक्त यहां आकर महादेव व मां पार्वती का जलार्पण करते है। यहां एक माह तक सावन बहार महोत्सव ,भादो पूर्णिमा पर पांच दिवसीय मेले का आयोजन एवं महाशिवरात्रि पर मेले का आयोजन होता है.बाबा का निर काफी शक्तिशाली है. जो गंभीर बीमारी […]

ब्रजलेश्वरधाम मड़वा में मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – रविवार को प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरधाम में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर शिवभक्तों ने बाबा भोले नाथ को जल अर्पित किया.शिवभक्त बोचाही गंगा घाट ,नन्हकार गंगा घाट ,रामनगर सोनबर्षा गंगा घाट से स्नान कर महादेव , मां पार्वती , मां काली ,भगवान विश्वकर्मा , बजरंग बाबा , ठाकुर जी व नन्दी महराज को जल अर्पण किया.इस दौरान हर-हर महादेव व ॐ नमः शिवाय के जयघोष से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। वहीं रामजानकी ठाकुरवाडी के महंत राजेंद्र दास जी महराज ने बताया की मकर संक्रांति पर गंगा स्नान कर दान -पुण्य करने खास महत्व है.मकर संक्रांति पर बढ़े व बूढ़ों ने तिल व गूढ़ देकर छोटों को अपना आशीर्वाद दिया.शिवभक्तों ने मंदिर ठाकुरवाडी में सन्तों […]

ब्रजलेश्वरनाथ धाम मड़वा की जमीन का हुआ मापी ,जल्द होगा चहारदीवारी का निर्माण || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – मंगलवार कों मडवा में भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार रूप , मंडल अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी और किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष ब्रजेश चौधरी ने संयुक्त रूप से प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र की अगुवाई में विधानसभा में विकास कार्य धरातल पर दिख रहा है.बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम मंदिर जो कि काफी प्राचीन मंदिर है और यहां चहारदीवारी नहीं होने के कारण बहुत सारी समस्याएं होती थी. विधायक ने इसका नापी करवाया एवं चारदीवारी बनाने का भरोसा दिया.किसानों का प्रमुख समस्या बिहपुर- जमालपुर पंचायत में जमालपुर केबिन से कृष्णानंद सिंह के बगीचा तक 12 सौ फीट सड़क बनाने का घोषणा किया एवं मडवा में वार्ड 6 और 7 में सामुदायिक भवन एवं मध्य […]

ब्रजलेश्वरधाम में पार्वती मंदिर पुनर्निर्माण को ले सहयोग राशि इक्कट्ठा करना किया शुरू || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – गंगा व कोसी के बीच प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरधाम में मां पार्वती मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है.मंगलवार को सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ,पंसस विमल शर्मा ,रुपेश कुमार रूप ,गोपाल चौधरी ,संजय राय ,अजीत कुंवर के आदि अगुवाई में सहयोग राशि इक्कट्ठा की जा रही है। वहीं ग्रामीण शंभू राय ने पांच हजार एवं सीताराम साह की लड़की ने पचास हजार के साथ मनोज शर्मा ,मनीष चौधरी ,निक्कु चौधरी ,साकेत चौधरी आदि ने भी सहयोग राशि दिया है. DESK 04

ब्रजलेश्वरधाम में लगा मेला परवान पर ,दूसरे दिन भी जलार्पण का सिलसला जारी ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वर धाम में भादो पूर्णिमा के अवसर पर लगा मेला अपने पूरे परवान पर है।रविवार को भी शिवभक्तों द्वारा बाबा भोलेनाथ और मां पार्वती को जलाभिषेक का सिलसिला जारी रहा.इस दौरान पूरा मंदिर परिसर बोल बम के उद्घोषों से गूंजता रहा.शिवभक्त जलार्पण के बाद लगे मेले का भी जमकर लुफ्त उठा रहे है. मेला कमिटी के सदस्य सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ,गोपाल चौधरी , पंसस विमल शर्मा ,आशुतोष चौधरी ने बताया की मेला में शिवभक्तों की सेवा व सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है।वहीं गर्भगृह में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।मेले में लगे लकड़ी की दुकान ,लोहे से बने समान ,पत्थर के समान आदि की जमकर खरीददारी कर रहे […]

ब्रजलेश्वरधाम में भादो पूर्णिमा पर जलार्पण को उमड़ा भक्तों का रैला ,बोल बम व ऊ नमः शिवाय के जयकारों से गूंजा इलाका ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – गंगा व कोसी के बीच प्रखंड के मड़वा गांव स्थित स्वयंभू महादेव बाबा ब्रजलेश्वरधाम में शनिवार को भादो पूर्णिमा के अवसर पर जलार्पण को भक्तों का रैला उमड़ा .पूर्णिमा के अल सुबह से ही शिवभक्त गंगा स्नान व घर में स्नान कर महादेव ,मां पार्वती ,मां काली ,बाबा विश्वकर्मा ,बजरंग बाबा ,ठाकुर जी महाराज व नंदी जी महाराज को जलार्पण कर मंगलकामना किया. इस दौरान मंदिर परिसर बोल बम व ऊ नमः शिवाय के जयकारों से गुंजायमान रहा ।मेला कमिटी के सदस्य सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ,पंसस विमल शर्मा ,गोपाल चौधरी ,संजीव कलाकार ,विलास कुंवर,चंदन चौधरी ,आशुतोष चौधरी ने बताया की करीब चालीस हजार से अधिक शिवभक्तों ने जलार्पण किया।मंदिर के गर्भगृह में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की […]

ब्रजलेश्वरधाम में सावन की तीसरी सोमवारी पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब ,हर- हर महादेव व बोल बम के जयकारों से गूंजा ब्रजलेश्वरधाम  ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- प्रखंड के मड़वा गांव स्थित  ब्रजलेश्वरनाथ धाम मेंं सावन की तीसरी  सोमवारी पर देवाधिदेव महादेव एवं मां पार्वती को जल चढ़ाने आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा.सोमवार की अहले सुबह से ही ब्रजलेश्वरधाम हर -हर महादेव व बोलबम के जयकारे गूंजने लगे.वहीं सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ,पंसस विमल शर्मा ,गोपाल चौधरी , चंदन चौधरी ,आशुतोष चौधरी व डब्लू राय ,संजय राय , मुकेश झा,विक्की चौधरी ,विलास कुंवर ने बताया की यहां तीस हजार डाकबम सहित एक लाख पांच हजार शिवभक्तों ने महादेव का जलाभिषेक किया.बाबा को जल चढ़ाने का सिलसिला शाम तक जारी था. सोमवारी को लेकर मंदिर को फूलों से सजाया गया था एवं मंदिर के गर्भगृह एवं मेला परिसर सीसीटीवी के निगरानी मेंं थे. मंदिर के गर्भगृह मेंं […]

ब्रजलेश्वरधाम मड़वा में सोमवारी को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था ,बोल – बम के जयकारों से गूंज रहा ब्रजलेश्वर धाम ||GS NEWS  

नवगछियाबिहपुरबिहारभारतDESK 040

बिहपुर –  गंगा- कोसी के बीच प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में सोमवारी पर भोले नाथ और मां पार्वती को जलार्पण के लिये सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किये गये है.रविवार को बिहपुर इंस्पेक्टर विनय कुमार और भूपेंद्र कुमार ने बताया की मेला क्षेत्र में पचास से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया हैं।वही सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ,पंसस विमल शर्मा, गोपाल चौधरी और आशुतोष चौधरी ने बताया मंदिर के गर्भगृह में अलग -अलग द्वार से प्रवेश कराया जाएगा.मंदिर के रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था किया गया हैं.करीब 25से 30 हजार कांवरियों को जल चढ़ाने की संभावना हैं.मंदिर परिसर को सीसीटीवी से लैस कर दिया गया है. सोमवार की अहले सुबह तीन बजे से  महादेव को जल […]

ब्रजलेश्वरनाथ धाम मड़वा  श्रावणी मेले का हुआ उदघाटन , एक माह तक बोलबम के जयकारे  से गूंजेगा मडवा गांव ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – गंगा व कोसी के बीच अंग प्रदेश का गौरव कहे जाने वाले  मडवा गांव  में स्थित बाबा ब्रजलेस्वरनाथ धाम में बुधवार को समारोहपूर्वक श्रावणी मेले का उदघाटन हुआ.मेले का उदघाटन पंसस बिमल शर्मा,सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ,उपसरपंच  दीनबंधु ,झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ,मृत्युंजय पाठक ,संजय राय, गोपाल चौधरी आदि ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर व फीता काटकर किया.इस श्रावणी मेले के उदघाटन के मौके पंसस विमल शर्मा व प्रतिनिधि मनोहर चौधरी  कहा की बाबा ब्रजलेस्वरनाथ महादेव सबकी की हर मनोकामनापूर्ण करते है।इनके दर से कोई खाली नही लौटता हैं . बाबा ब्रजलेस्वरनाथ महादेव  अंगप्रदेश का गौरव कहे जाते है.उद्घाटन के पूर्व नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज भी ब्रजलेश्वरधाम पहुंचे और कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा […]

ब्रजलेश्वरधाम में एसडीओ और एसडीपीओ ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ,दिये निर्देश ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

14जुलाई से 11अगस्त तक सावन बहार महोत्सव का आयोजन  बिहपुर – गंगा व कोसी के बीच स्थित अंग प्रदेश का गौरव कहे जाने वाले बिहपुर के मड़वा गांव स्थित ब्रजलेश्वरनाथ धाम में 14जुलाई से शुरू हो रहे सावन माह को लेकर नवगछिया एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल और एस डीपीओ दिलीप कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.एक माह तक  चलने वाले सावन बहार  महोत्सव को लेकर लाखों की संख्या में कांवरिया और श्रद्धालु भोलेनाथ और मां पार्वती को जलार्पण करते हैं.वही एसडीओ और एसडीपीओ  ने  झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार को जरूरी दिशा निर्देश दिये. वही पंचायत प्रतिनिधियों के साथ  सभी मुद्दों पर विचार विमर्श किया.मेले के दौरान पर्याप्त पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी. इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि […]