Tag Archives: Bararai sidhi ghat

Noimg

बरारी सीढ़ी घाट नहाने पहुंचे एक युवक लापता, सूचना के बाद नहीं पहुंची पुलिस, परिजनों में नाराजगी ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर के बरारी सीढ़ी घाट पर नहाने पहुंचे एक युवक लापता हो गया| स्थानीय लोगों के मुताबिक विक्रमशिला सेतु से छलांग लगाने की बात कही जा रही है| लापता युवक की पहचान आदमपुर पोस्टर कॉलोनी निवासी उमाशंकर साहू के रूप में हुई है वही लापता युवक के भाई ने घटना के बाबत बताया कि सुबह स्कूटी लेकर गंगा स्नान करने के लिए सीढ़ी घाट पर गए थे लेकिन करीब चार घंटे के बाद वापस नहीं लौटा| लोगों के द्वारा सूचना दी गई कि विक्रमशिला सेतु से छलांग लगाया है| हालांकि परिजन इस बात को मानने से इनकार कर रहे हैं, घटना की सूचना मिलने के बाद बरारी सीढ़ी घाट पर पहुंचे लापता युवक के परिजनों ने काफी […]