Tag Archives: Barish Ki

बारिश की पहली बूंद गिरते ही पूरी रात रही बिजली गायब ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : “बारिश की पहली बूंद गिरते ही पूरी रात बिजली गायब रही. नवगछिया व रंगरा प्रखंड में रात के 10.30 बजे बारिश आरंभ हुई. उसी समय बिजली कटी सुबह छह बजे आयी. बरसात आने से पहले ही बिजली को सुचारू रूप से चलाने की कवायद की जाती है, किंतु न तेज हवा, न कोई आंधी तूफान केवल हल्की बारिश में पूरी रात बिजली कट गयी. बिजली नहीं रहने से बच्चे व वृद्ध काफी परेशान रहे. मो सद्दाम ने बताया कि पूरी रात बिजली नहीं रहने से इनवर्टर भी जवाब दे दिया. संजय कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग को बिजली काटने का बहाना चाहिए. हल्की बारिश में पूरी रात बिजली काट दी जाती है. जेई ने बताया कि 33 […]

Noimg

बारिश की वजह से गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी, स्परों पर रोशनी की व्यवस्था के साथ चौकीदार तैनात ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

सप्ताह से इलाके में लगातार हो रही बारिश की वजह से गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. बुधवार को गंगा नदी इस्माइलपुर-बिंद टोली में 26.70 मीटर पर बह रही थी. हालांकि फिलहाल खतरा जैसी स्थिति नहीं है, परन्तु जल संसाधन विभाग द्वारा सतत चौकसी बरती जा रही है.सभी स्परों पर अलग-अलग ठेकेदारों की तैनाती कर बालू भरी बोरियों का भंडारण किया गया है. स्परों पर रोशनी की व्यवस्था के साथ चौकीदार को तैनात कर दिया गया है. अधीक्षण अभियंता ई रणवीर प्रसाद व कार्यपालक अभियंता ई मुकेश कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ इस्माइलपुर-बिंद के बीच विभिन्न स्परों व संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया. विभिन्न स्थानों पर हुुए रेनकट को दुरुस्त करने व स्परों पर उगे घास […]