Tag Archives: BAU sagor mein ICT

Noimg

बीएयू सबौर में आईसीटी पर 21-दिवसीय CAFT प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न || GS NEWS

शिक्षाDESK 1010

भागलपुर । बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू), सबौर ने “कृषि 5.0: अगली पीढ़ी की कृषि के लिए एआई (AI) और आईसीटी (ICT) को अपनाना” विषय पर 21 दिवसीय उन्नत प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया। यह कार्यक्रम 28 जनवरी से 17 फरवरी, 2025 तक आयोजित हुआ, जिसमें देश के दस राज्यों से 28 वैज्ञानिकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT) के नवीनतम अनुप्रयोगों से प्रतिभागियों को अवगत कराना था। इसमें एआई-आधारित फसल रोग पहचान, ड्रोन तकनीक द्वारा सटीक कृषि, कृषि में डिजिटल अनुप्रयोग और स्मार्ट कृषि में साइबर सुरक्षा जैसे उन्नत विषयों पर विशेष ध्यान दिया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक अनुभव का समन्वय प्रदान किया […]