Tag Archives: BDO ne kiya Prathmik Vidyalay

Noimg

बीडीओ ने किया प्राथमिक विद्यालय सिमरा बस्ती का निरीक्षण, मिले काफी कम बच्चे || GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 04 B0

नवगछिया की प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदा भारती ने मध्य विद्यालय सिमरा बस्ती का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में बच्चों की काफी कम उपस्थिति देखी गयी. बीडीओ ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में साढ़े बारह बजे तक बच्चों की उपस्थिति नहीं ली गयी थी और शिक्षकों की उपस्थिति पंजी भी वहां नहीं थी. महज 10 से 12 बच्चों की उपस्थिति विद्यालय में थी. जब एक अगस्त से छः सितंबर तक की पंजी जांच की गयी तो देखा गया कि विद्यालय में जिस दिन सबसे कम उपस्थिति 132 बच्चों की है. बीडीओ ने कहा कि पंजी का भौतिक रूप से सत्यापन न होना संदेह करने पर मजबूर करता है. किसी भी सूरत में बच्चों […]