Tag Archives: Beajani ke

बैजानी के बगीचे से हुई 14 बोतल शराब बरामद ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट :-निभाष मोदी ,भागलपुर। भागलपुर,शराब तस्कर पर प्रशासन नकेल कसने के लिए एक दाव नहीं छोड़ी है फिर भी शराब तस्कर नए-नए पैतरे आजमा कर इस व्यवसाय को बढ़ावा देने में कमी नहीं कर रहे ,ताजा मामला बायपास टीओपी का है।गुप्त सूचना के आधार पर बायपास टीओपी अंतर्गत उत्पाद विभाग उपाधीक्षक प्रमोद शाह, टीओपी एसएचओ विश्व बंधु कुमार, एलटीएफ इंस्पेक्टर अमर कुमार सहित पुलिस दल के नेतृत्व में बैजानी के शिव मंदिर के पीछे एक बगीचा से. बोरे में बंद 14 बोतल शराब बरामद किया गया, शराब टू गोल्ड 14 बोतल 375ml के सभी बोतलों में सेल ऑफ अरुणाचल प्रदेश लिखा हुआ था। पुलिस छानबीन में जुट गई है ,बायपास टीओपी के एसएचओ विश्व बंधु ने कहा कि जल्द से […]