Tag Archives: Beathak me

Noimg

बैठक में छाया नलजल शिक्षा स्वास्थ्य का मुद्दा ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड परिसर के शिल्प प्रशिक्षण भवन में सोमवार की दोपहर पंचायत समिति का बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ ने किया.बैठक में नगरपारा उत्तर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार ने वार्ड संख्या 2,3,4,6,8 और 9 में पीएचईडी के तहत हुवे नलजल के अधूरे कार्य के प्रति असंतोष जताया.जिसपर बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि ठेकेदार की असामायिक मृत्यू हो गयी थी. नया टेंडर हो गया हैं. विभाग के जेई सक्रिय है. शीघ्र समाधान हो जायेगा. बैकंठपुर दुधैला पंचायत के मुखिया अरविंद मंडल ने भवनहीन विद्यालय का मुद्दा उठाया.नगरपारा पूरब के पंचायत समिति सदस्य बमशंकर साह ने अरूणावती कन्या मध्य विद्यालय भ्रमरपुर व प्राथमिक विद्यालय सतियारा में अतिरिक्त वर्ग कक्ष का मांग किया है. जयपुर चुहर पश्चिम के मुखिया नीतिश कुमार […]