Tag Archives: Beej bone ke

Noimg

बीज बोने के क्रम में विक्रमपुर दियारा में पिटाई का मामला ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत लीज पर लिए जमीन पर बीज बोने के क्रम में विक्रमपुर दियारा में पिटाई का मामला सामने आया है। वहीं बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा वार्ड नंबर 01 निवासी सर्वेश कुमार ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. आवेदन में लिखा है कि करीब दिन के दस बजे हम अपने खेत पर बिज छिटने ग‌ए थे.की मेरे पड़ोसी अमरेश कुमार, संतोष कुमार पिता देवेंद्र कुमर,धिरज कुमार, रोहित कुमार,मोहन कुमार उर्फ ज्ञानदेव कुमार पिता अमरेश कुमार ,बच्चन कुमार, पिता मिथलेश कुमार सभी बिहपुर थाने‌ अंतर्गत आते हैं। वहीं मदन चौधरी पिता रामरूप चौधरी जो खगड़िया जिले के चौथम थाना अंतर्गत बकिया गांव के निवासी हैं.सभी सुनियोजित होकर करीब पांच दिनों से रेकी करते […]