January 11, 2021
बिहपुर : बेलोरा बहियार में थाना खोलने का जयरामपुर के ग्रामीणों ने किया विरोध ||GS NEWS
जयरामपुर गुवारीडीहDESK 04चार घंटे का रास्ता तय कर गुवारीडीह की सुरक्षा कैसे करेंगे पुलिसकर्मी नवगछिया – गुवारीडीह के जगह बेलोरा बहियार में थाने की स्थापना किये जाने का विरोध जयरामपुर गांव के ग्रामीणों ने किया है. अविनाश कुमार उर्फ गंगा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गुवारीडीह में थाना खोलने की घोषणा की थी. लेकिन राजनीतिक कारणों से थाना बेलोरा ले जाया जा रहा है. जिसका वे लोग पुरजोर विरोध करेंगे. अविनाश ने कहा कि गुवारीडीह और बेलोरा बहियार का एयर डिस्टेंस 09 किलोमीटर है तो सड़क मार्ग से करीब 15 किलोमीटर की दूरी है. अगर सड़क मार्ग होते हुए गुवारीडीह से बेलोरा बहियार का रास्ता करीब चार से पांच घंटे का हो जाएगा. ऐसी स्थिति में बेलोरा से […]