February 6, 2021
नवगछिया : बेटी हो तो ऐसी – पिता का दर्द देखा नहीं गया तो बेटी ने कर दिया वेजिटेबल पीकर का आविष्कार ||GS NEWS
नवगछियाDESK 04ऋषव मिश्रा “कृष्णा” मुख्य संपादक नवगछिया – यह कहानी नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड के सीमांत गांव सधुवा दियारा की सातवीं कक्षा की छात्रा मनीषा की है. मनीषा के पिता उत्तम सिंह एक छोटे किसान हैं और पशुपालन के साथ-साथ सब्जियों की खेती करते हैं. बैगन तोड़ने के क्रम में अक्सर मनीषा के पिता के हाथों में जख्म हो जाता था, जख्म ने धीरे धीरे घाव का रूप ले लिया और उत्तम सिंह बैंगन तोड़ने में असमर्थ हो गए. पिता के दर्द को देखते हुए 4 माह के अथक प्रयास से एक यंत्र का आविष्कार किया जो मनीषा के पिता के लिए ही नहीं बल्कि आसपास के किसानों के लिए मील का पत्थर साबित हुआ. मनीषा अपने इस यंत्र को […]