April 7, 2025
बेटियों को बाप की चिंता होती है: स्वामी विनोदानंद सरस्वती ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025घाट ठाकुरवाड़ी में चल रहे रामचरितमानस के 50वें स्वर्ण जयंती का नवाह पारायण और यज्ञ के साथ आज होगा समापन नवगछिया घाट ठाकुरवाड़ी में चल रहे रामचरित मानस के 50वें स्वर्ण जयंती समारोह के अंतिम दिन कथावाचक स्वामी विनोदानंद सरस्वती ने कहा कि बेटियों को बाप की चिंता होती है, क्योंकि बाप ही बेटियों का मायका होता है। उन्होंने कहा, “जहां काम है, वहां राम नहीं होते, और जहां राम हैं, वहां काम नहीं होते। जो लोभ का अनुसरण करेगा, वह कोप भवन में जाएगा। बेटी की विदाई बाप सहन नहीं कर पाता। पिता के घर से बेटी की डोली निकलती है, जबकि पति के घर से बेटी की अर्थी निकलती है।” कथा के दौरान उन्होंने “जिऊंगा मैं कैसे राघव, […]