January 12, 2025
भागलपुर पुलिस ने किया दो अपहरण कांड का खुलासा, 12 घंटे में बचाए दोनों पीड़ित ।। GS NEWS
अपराधघटनापुलिसभागलपुरDESK 101भागलपुर: भागलपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए अपहरण के मामलों का सफलतापूर्वक खुलासा किया है। पुलिस ने बबरगंज थाना क्षेत्र से निजी फाइनेंस कंपनी के एजेंट राजीव रंजन शर्मा और औद्योगिक थाना क्षेत्र से 10 वर्षीय मिक्कू को अपराधियों के चंगुल से मुक्त करा लिया। पहला मामला: राजीव रंजन का अपहरण बबरगंज थाना क्षेत्र में निजी फाइनेंस कंपनी के एजेंट राजीव रंजन का अपहरण उस समय हुआ, जब वे बांका के कटोरिया क्षेत्र में एक ग्राहक से मिलने जा रहे थे। अपराधियों ने राजीव रंजन की पत्नी को फोन कर 50,000 रुपये की फिरौती की मांग की और धमकी दी कि रकम नहीं देने पर उनके पति को मार दिया जाएगा। राजीव रंजन […]