Tag Archives: bhagalpur bihar me

भागलपुर: बिहार में भूमि विवाद से जुड़े तीन लाख केस हैं लंबित, इन 12 जिलों में दर्ज हैं 10 हजार से ज्यादा केस#|| GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

मुकदमों के बोझ से दबी देशभर की अदालतों में जमीन विवाद से जुड़े 57.15 लाख जबकि बिहार में 3.04 लाख मामले लंबित हैं। कानून मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में लंबित दीवानी मुकदमों का 70.63% सिर्फ भूमि विवाद से जुड़े हैं। अदालतों में लंबित 25,387 मुकदमे 30 साल पुराने हैं। भूमि विवाद के मामलों में बढ़ोतरी का हाल यह है कि एक साल में ही 13,39,545 मुकदमे देशभर की अदालतों में रजिस्टर्ड हैं। मुकदमों की निगरानी करनेवाली केंद्रीय एजेंसी नेशनल जस्टिस ग्रिड डाटा ने पूरी रिपोर्ट कानून मंत्रालय को भेजी है। बिहार की 37 अदालतों में 75.85 प्रतिशत लंबित मुकदमे सिर्फ भूमि विवाद से जुड़े हैं। इनमें पटना में सर्वाधिक और शिवहर में सबसे कम मामले हैं। कोसी और […]