January 11, 2025
भागलपुर रेलवे स्टेशन को नया स्वरूप देगा 390 करोड़ का प्रोजेक्ट, यूपी की कंपनी बनाएगी रिपोर्ट ।।GS NEWS
बिहारभागलपुररेलवेस्मार्ट सिटीDESK 101भागलपुर : भागलपुर रेलवे स्टेशन और इसके यार्ड के सौंदर्यीकरण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश की याती निधि कंस्ट्रक्शन एजेंसी को सौंपी गई है। मालदा डिवीजन के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर एलओए (लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस) जारी किया जाएगा। इसके बाद डीपीआर तैयार करने का काम शुरू होगा। टेकानी के पास बनेगा नया भागलपुर स्टेशन नया भागलपुर रेलवे स्टेशन, वर्तमान स्टेशन से लगभग साढ़े तीन किलोमीटर दूर टेकानी स्टेशन के पास बनाया जाएगा। एजेंसी की टीम सोमवार के बाद भागलपुर आकर प्रस्तावित स्थल और मौजूदा यार्ड का निरीक्षण करेगी। 390 करोड़ की लागत से बदलेगी स्टेशन की सूरत इस परियोजना के तहत 390 करोड़ रुपये की लागत […]