January 13, 2025
पिछले कई महीनों से बाईपास थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक, पुलिस पर उठे सवाल ।। GS NEWS
पुलिसबिहारभागलपुर बायपाससमस्याDESK 101भागलपुर। बाईपास थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कई महीनों से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस अब तक चोरों पर लगाम लगाने में नाकाम रही है। रामबदन सिंह के घर से गाय-गोरु की चोरी बैजानी राजपूत टोला गांव निवासी रामबदन सिंह के घर के गोहाल से चोर दो गाय और एक गोरु चोरी कर ले गए। इनकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है। रामबदन सिंह ने इस घटना की शिकायत लिखित रूप से बाईपास थाने में दर्ज कराई है । पिछली घटनाएं भी अनसुलझी पिछले महीने बैजानी गांव के रिंकू झा के घर से चोरों ने सुने घर का ताला तोड़कर लगभग 25 लाख रुपये के […]