Tag Archives: Bhagalpur education department

Noimg

KK Pathak का एक्शन जारी, बिना मान्यता के संचालित 94 निजी स्कूलों पर लगेगा ताला || GS NEWS

बिहारभागलपुरशिक्षासरकारी योजनाManjusha Mishra0

भागलपुर। KK Pathak News जिले में बिना प्रस्वीकृति (मान्यता) के संचालित होने वाले 94 निजी विद्यालयों पर सात दिनों में ताला लगेगा। साथ ही इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूलों में कराया जाएगा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने बुधवार को बिना प्रस्वीकृती के संचालित होने वाले स्कूलों को लेकर राज्य के सभी जिलों को निर्देश दिया है ,कि बिना मान्यता के जो भी निजी स्कूल चल रहे हैं, उन्हें सात दिनों में जल्द से जल्द बंद कराते हुए, वहां के बच्चों का सरकारी विद्यालय में नमांकन कराऐ। साथ ही इसकी रिपोट विभाग को भेंजे। 94 स्कूलों के पास मान्यता नहींइस बाबत डीपीओ डॉ. जमाल मुस्ताफा ने बताया कि जिले में 330 निजी […]