Tag Archives: Bhagalpur jile me

Noimg

भागलपुर जिले में स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनी हाईटेक शौचालय बनी है शोभा की वस्तु ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में लोगों की सुविधा के लिए स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लाखों रूपों से इलेक्ट्रॉनिक हाईटेक शौचालय का निर्माण कराया गया है. लेकिन यह हाईटेक शौचालय शोभा की वस्तु बनी हुई है. निर्माण के बाद से ही यह हाईटेक शौचालय बंद पड़ा हुआ है. बता दें कि सैंडिस कंपाउंड मैदान में रोजाना हजारों की संख्या में लोग स्वास्थ्य लाभ के लिए आते हैं. सुबह-सुबह मॉर्निंग वाकरों की भीड़ लगी रहती है. शौचालय बंद होने से खासकर महिलाओं को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. DESK 04 B

Noimg

भागलपुर जिले में चयनित 3760 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र,1957 शिक्षकों को उसका विद्यालय किया गया आवंटन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर जिले में चयनित 3760 शिक्षकों को दो दिनों के अंदर नियुक्ति पत्र दिया गया साथ ही प्राथमिक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को मंगलवार को भी विद्यालय भी आवंटन कर दिया गया, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 1957 शिक्षकों को विद्यालय आवंटित कर दिया गया है और नियुक्ति पत्र देने के समय हम लोगों ने कई कमरा बना रखे थे जिससे किसी शिक्षकों को परेशानी ना हो पहले अभिभावकों की भीड़ काफी हो गई थी अभिभावकों की भीड़ हटते ही सारा कुछ सही हो गया और शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने में आसानी हुई । सभी शिक्षक संतुष्ट हैं और सभी शिक्षक काफी खुश भी नजर आ रहे हैं उच्च माध्यमिक के शिक्षकों को […]

Noimg

भागलपुर जिले में मिस्टर एंड मिस फेस ऑफ भागलपुर सीजन 5 का होगा भव्य आयोजन | | GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर, शहर में लगातार पांचवीं बार मिस्टर एंड मिस फेस का भागलपुर सीजन 5 का आयोजन किया जा रहा है अभी तक चार सीजन तक यह कार्यक्रम काफी सफल रहा जिसको लेकर इस बार पांच में सीजन में भी काफी जोर-जोर से इस कांटेस्ट को कराया जा रहा है गौरतलबहो की मिस्टर एंड मिस फेस ऑफ भागलपुर सीजन 5 में फिल्म जगत के कई मशहूर सेलिब्रिटी इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे की संभावना है साथ ही कई जिलों के प्रतिभागी भी इसमें हिस्सा लेंगे यह कार्यक्रम जल्द आयोजित की जाएगी जिसका रजिस्ट्रेशन अभी से प्रारंभ हो गया है गौरतलब हो कि इसमें चयनित्र प्रतिभागी को कई एल्बम एवं फिल्म में भी. काम करने का मौका दिया जाएगा, इसको लेकर आज प्रेस […]

Noimg

भागलपुर जिले में शिक्षामित्रों पर गिर सकती है गाज ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर में 2003 – 2005 के बीच व 2006 में पंचायत स्तर पर बहाल शिक्षा मित्रों पर गाज कर सकती है। दरअसल जिले के रंगरा प्रखंड में उक्त वर्षों में बहाल हुए शिक्षा मित्र जिन्हें बाद में पंचायत शिक्षक नियोजित किया गया वो अब अवैध है। पूर्व में डीईओ ने प्रखंडो में यह आदेश जारी किया था कि 2003 एवं वर्ष 2005 का पंचायत शिक्षा मित्र तथा वर्ष 2006 के प्रथम चरण पंचायत शिक्षक के नियोजन में आरक्षण रोस्टर का अनुपालन नहीं किया गया उक्त वर्ष के शिक्षा मित्र व पंचायत शिक्षकों का नियोजन से सम्बंधित अभिलेख उपलब्ध कराने को कहा गया है। इसको लेकर मुखिया संघ के अध्यक्ष अजित कुमार सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दिया था। […]

भागलपुर जिले मे नवनियुक्त शारीरिक शिक्षक एवं स्वास्थ्य अनुदेशक संघ का हुआ गठन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर /निभाष मोदी भागलपुर, नवनियुक्त शारीरिक शिक्षक एवं स्वास्थ्य अनुदेशक संघ जिला भागलपुर के द्वारा विश्व विद्यालय खेल मैदान में एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सबसे पहले जिला इकाई का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष : – अभय कुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष : – प्रभात रंजन , उपाध्यक्ष :-विक्रम कुमार ,सचिव : – मणि भूषण शर्मा ,उप सचिव : – प्रेरणा ,मीडिया प्रभारी : – रजनीश कुमार तथा संयोजक : – पमपेश कुमार को नियुक्त किया गया साथ ही साथ कई मुद्दों पर बात हुआजिसमें मुख्य मुद्दा वेतन वृधि पूर्ण कालिक काम समान काम समान वेतन रहा संगठन के लोगो ने सभी मुद्दों को ले कर आगे आने की. बात कहीं और अपने मुख्य मांग को एक पत्र के […]

भागलपुर जिले में 1237 स्कूलों में खेल मैदान नहीं ,कई स्कूल मैदानों पर दबंगों का चलता है राज ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निवास मोदी भागलपुर जिले में 1237 स्कूलों में खेल मैदान नहीं इसमें हजारों बच्चे अपने स्कूलों में दैनिक रूप से खेलने से वंचित रह जाते हैं वहीं जिले के कई ऐसे स्कूल जहां के मैदान में वाहनों की पार्किंग टेंट वालों के कपड़े सुखाने और कुछ लोगों के निर्माण सामग्री रखने की जगह बन गई है हम बात कर रहे हैं भागलपुर टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल के मैदान की जहां कभी स्कूली बच्चे खेल का. आनंद लिया करते थे आसपास के मोहल्ले के लोग सुबह शाम टहलने आया करते थे पर अब यह मैदान जुआरियों का अड्डा भी बन गया है साथ ही साथ मैदान के हर क्षेत्र को अतिक्रमण कर लिया गया है हालांकि इस मामले में जिला शिक्षा […]

भागलपुर जिले में कुल 114 महिलाओं को सरकार के द्वारा लघु कुटीर उद्योग के तहत् मिली है राशि ||GS NEW

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी उद्योग विभाग के जीएम लगातार उद्यमियों के स्थल का कर रहे निरीक्षण भागलपुर। बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महिला उद्यमी योजना के तहत भागलपुर जिले में कुल 114 महिलाओं को सरकार के द्वारा चयन कर नए लघु कुटीर उद्योग लगाए जाने को लेकर प्रथम किस्त का सहयोग राशि प्रति लाभुक 4 लाख रुपया दे दिया गया है I जिसके बाद लाभुकों के द्वारा नए उद्योग लगाए जाने को लेकर उसका ढांचा भी तैयार किया जा रहा है I लगातार उद्योग विभाग के जीएम संजय कुमार वर्मा के द्वारा नए उद्यमियों को प्रेरित करते हुए उनके द्वारा उद्योग धंधा स्थापित करने के लिए बनाए जा रहे स्थलों का निरीक्षण भी किया जा रहा है I इसी क्रम में आज […]

भागलपुर जिले में करीब आधा दर्जन पुलिस कर्मी सड़क हादसे में बाल बाल बचे ||GS NEW

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर जिले के बबरगंज थाना की पुलिस की गश्ती टीम के ट्रक ने अलीगंज चौक के समीप जबरदस्त टक्कर मार दिया है। जिससे बबरगंज थाना की पुलिस जीप क्षतिग्रस्त हो गया है और एक एसआई समेत चार पुलिस कर्मी घायल हुए है जिसमे की दो महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है।वही घटना के बाबत बताया जा रहा है की बबरगंज थानाध्यक्ष अहले सुबह गश्ती अलीगंज चौक के समीप एक व्यक्ति सड़क किनारे सोया हुआ था जिसको थानाध्यक्ष सिकन्दर कुमार ने पुलिस जीप से उतरकर सोये हुए व्यक्ति से पूछताछ के लिए गए और इसी बीच तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने. पुलिस जिप में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे पुलिस जीप क्षतिग्रस्त हो गया और एक एसआई राम कुमार […]

भागलपुर जिले में नवगछिया की बेटी नें किया मैट्रिक की परीक्षा में जिला टॉप के साथ राज्य में छठा स्थान प्राप्त // GS NEWS

बिहारभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

नवगछिया – मैट्रिक की परीक्षा में 482 अंक लाकर श्रीपुर गांव की अंशु ने राज्य में छठा स्थान प्राप्त किया गया है. नवगछिया के श्रीपुर गांव की अंशु के पिता छट्ठू सिंह दिहाड़ी मजदूर हैं और मां जीरो देवी गृहणी है. अंशु रोज लगभग तीन किलोमीटर साइकिल चला कर पुनमप्रतापनगर हाई स्कूल पढ़ने जाती थी. अंशु ने बताया कि वह नौकरी करना नहीं चाहती है बल्कि स्वरोजगार से जुड़ कर लोगों को नौकरी देने की काबिलियत हासिल करना चाहती है. अंशु ने बताया कि उसकी सफलता में उसके माता पिता परिवार वाले और शिक्षकों की भूमिका है. वह गांव के शिक्षकों से भी ट्यूशन लेती थी और नियमित स्कूल जाती थी. DESK 04 B

भागलपुर जिले में आकर बांका जिले के धोरैया थाना के पुलिस सन्हौला थाना क्षेत्र में आकर करती है अवैध वसूली, नहीं देने पर ड्राइवर की होती है डंडे से पिटाई ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर-निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर बांका के जिला अंतर्गत धोरैया एवं सन्हौला के पास 500 मीटर अंदर सन्हौला थाना अंतर्गत करहरिया गांव में घुसकर धोरैया थाने की पुलिस अवैध वसूली का मामला सामने आया है , बालू लदे कुछ ड्राइवरों का आरोप है कि धोरैया थाने के द्वारा बालू लदे ट्रक से जबरदस्ती वसूली करके पैसा कमाना चाहती है ,प्रति गाड़ी ₹200 वसूली करता है जब ड्राइवर लोगों ने इसका विरोध किया कि यह सन्हौला थाना क्षेत्र में हम है और आप लोग इसका वसूली कैसे करते हैं तो उन्होंने हम लोगों के ऊपर डंडे बरसाना शुरू कर दिया और मारपीट किया। जब स्थानीय आदमी वहां पर पहुचा और धौरैया थाने के पुलिस से सवाल जवाब करनें लगा तो आनन-फानन में […]