June 26, 2022
बोरी पर बैठकर, ब्लैकबोर्ड की जगह कमरें के दरवाजे पर लिखकर होती है पढ़ाई, हाल कहलगाँव के एक मध्य विद्यालय का ||GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर के कहलगांव अनुमंडल के मध्य विद्यालय साहूपारा में बच्चों को ब्लैक बोर्ड के स्थान परलोहे के दरवाजे पर पढ़ाया जाता है।अब इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था किस स्तर की है । कक्षा 4 के बच्चे बरामदे पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं और ब्लैक बोर्ड के स्थान पर शिक्षक कमरे के दरवाजे में लिखकर समझा रहे हैं । कक्षा चार में 54 छात्र नामांकित हैं। जो छात्र पहुँचे वो सभी बरामदे पर बूट का बोरा बिछा उसपे बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसा नहीं कि कक्षा 4 के लिए कमरा नहीं है इस स्कूल के गलत मैनेजमेंट के कारण सभी छात्र बरामदे पर बैठकर पढ़ते हैं । कक्षा 4 के कमरे को […]