December 20, 2024
भागलपुर के 20 वर्षीय छात्र मयंक ने बिहार सरकार की वेबसाइट को किया हैक, पहले भी फोन पे और ई-शिक्षा कोष में ढूंढ चुके हैं गलतियां, गूगल ने भी किया है सम्मानित ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04 Bभागलपुर के बूढ़ानाथ इलाके के एक साधारण से मकान में रहने वाले 20 वर्षीय छात्र मयंक कुमार ने एथिकल हैकिंग के जरिए बड़ी कंपनियों और सरकारी वेबसाइट्स में खामियां ढूंढकर उन्हें सुधारने का काम किया है। हाल ही में, मयंक ने बिहार सरकार की वेबसाइट को हैक कर उस पर मौजूद सुरक्षा खामियों को उजागर किया। यह कोई पहला मौका नहीं था, जब मयंक ने साइबर सुरक्षा की दुनिया में अपनी पहचान बनाई हो। इससे पहले, उसने नासा, गूगल, फोन पे और शिक्षा विभाग के एप्स में भी खामियां ढूंढकर संबंधित अधिकारियों को अलर्ट किया था। मयंक, जिसे लोग साइबर वाला के नाम से जानते हैं, ने अपनी एथिकल हैकिंग की शुरुआत तब की थी जब उसके पास खुद का […]