Tag Archives: Bhagalpur ke

नवगछिया में सीएस नें न्यायालय में उपस्थित होकर कराया अपना जमानत ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के सिविल सर्जन डा. उमेश शर्मा ने नालिसी वाद के एक मामले में न्यायालय द्वारा कॉजिनेंस लेने पर शनिवार को नवगछिया न्यायालय में उपस्थित होकर अपना जमानत करवाया। बताते चलें कि नवगछिया के राजेन्द्र कॉलनी के दीपक कुमार ने सिविल सर्जन डा. उमेश शर्मा पर गाली -गलौज करने प्रति माह दस हजार रुपये देने नहीं तो अपने प्रभाव से जेल भेजने का आरोप लगा कर परिवाद न्यायालय में दायर किया था। दीपक कुमार नवगछिया में आर के मेमोरियल इंस्टीच्यूट ऑफ हेल्थ साइन्स एण्ड टेक्नोलॉजी से ट्रेनिंग प्राप्त कर व उक्त संस्थान से प्रमाण पत्र लेकर फीजियोथेरेपिस्ट क्लीनिक चलाते थे। DESK 04

Noimg

भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से जा रही एक कार ने बिजली पोल में मारी टक्कर, आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति हुई ठप // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर में हबीबपुर थाना क्षेत्र के भागलपुर – अमरपुर मुख्य मार्ग पर डाटवाट से आगे लाजपतनगर के समीप तेज रफ्तार से जा रही एक कार ने बिजली के दो पोल में जोरदार टक्कर मारा है| वहीं इस दौरान बिजली के दोनों पोल क्षतिग्रस्त हो गई है जबकि कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है| हालांकि गलिमत रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है| इस दौरान लाजपत नगर के लड्डू पासवान ने बताया कि करीब ढाई बजे भागलपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बीआर 10 एन 1066 नम्बर की कार ने बिजली के खंबे में जबरदस्त टक्कर मारी है| उन्होंने कहा कि उस दौरान संयोगवश कोई आसपास नहीं था जबकि वहां लोगों की […]

संबंध भागलपुर द्वारा रितेश रंजन के निर्देशन में शॉर्ट फिल्म रिश्ते का हुआ लोकार्पण || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुरl भागलपुर के राजबटी लेन, चाँद परिसर ,आदमपुर में एक शॉर्ट फ़िल्म “रिश्ते” का सफ़ल लोकार्पण किया गया।यह फ़िल्म संबंध भागलपुर द्वारा निर्मित है।फ़िल्म का निर्देशन भागलपुर के ही रितेश रंजन द्वारा किया गया है और पटकथा दीपा मिश्रा ने लिखी है।कैमरे के पीछे संजीव संगम ने भी उम्दा काम किया है ।इस फ़िल्म ने बड़े ही कम समय में रिश्तों की अहमियत को बेहतरीन ढंग से समझाया है।जीवन की आपा-धापी को दर्शाते हुए यह बताया है कि आजकल की इस भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी में हम सब इतने मशगूल हो गए हैं कि अपने परिवार के प्रति अपने कर्तव्य को ही भूल जाते हैं। लेकिन दूसरी तरफ़ जहाँ समाज में सास-बहू के रिश्ते को ज़्यादातर नकारत्मक ढंग […]

भागलपुर के लड़के का गजब कारनामा, वेस्ट पेपर से बबनाते है बेहतरीन कलाकृति, विदेशों से मिल रहे ऑर्डर || GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर भागलपुर के नाथनगर निवासी अलका झा के यहाँ बचपन से रह रहे मनीष नित नए नए कारनामे कर सबको चौंका रहे हैं। दरअसल मनीष ने वेस्ट पड़े कागजों व पेपरों से तरह तरह की कलाकृति बना रहे हैं। स्वर्ण मंदिर, जामा मस्जिद, स्थानीय मन्दिर, तरह तरह के कैक्टस को पेपर को गलाकर हूबहू बना डाला है। उनके कलाकृति के लिए यूएसए से अब तक पाँच ऑर्डर मिल चुके हैं। मनीष बताते हैं कि बचपन से उनके अंदर कुछ अलग करने की चाहत थी। सर से पिता का साया उठ गया तो अलका झा और चिंतन झा ने उसे पाला यहाँ उसे माहौल भी मिला जिससे वो वेस्ट पेपर से तरह तरह की कलाकृतियों व घर मे […]

शराब कारोबारियों के ठिकानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी, पुलिस ने बरामद अर्धनिर्मित देशी शराब को किया नष्ट || GS NEWS

अपराधबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर में हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार में एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ने शराब कारोबारियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है| वहीं जिला एंटी लिकर टास्क फोर्स के प्रभारी प्रमोद साह के नेतृत्व में कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक स्थान पर जमीन के अंदर डब्बा में छिपा कर रखे गए अर्धनिर्मित बरामद शराब को नष्ट कर दिया है| इस दौरान पुलिस ने आसपास के घरों में भी छापेमारी की लेकिन वहां शराब नहीं मिला | जबकि शराब कारोबारियों ने शराब निर्माण में प्रयुक्त दो बड़े बर्तन को पुलिस की छापेमारी के भय से पास के ही एक परती जमीन में फेंक दिया लेकिन इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने शराब बनाने में […]

भागलपुर के 23 बिहार बटालियन एनसीसी कार्यालय पर गिर सकता है गाज|| GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

अभी तक शहर के 23 बिहार बटालियन के तहत कुल 18 विद्यालय व महाविद्यालय में करीब 2000 बच्चे ले रहे हैं अनुशासन व शिष्टाचार का पाठ रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर में एनसीसी 1979 से कार्य कर रही है ,लगभग 43 साल हो गए भागलपुर में 23 बिहार बटालियन एनसीसी को।एनसीसी के तहत भागलपुर मे करीब 18 विद्यालय व महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को अनुशासन व शिष्टाचार का पाठ एनसीसी पढ़ाते आ रही है परंतु अब इस पर ग्रहण लगते दिख रहा है ।बताते चलें कि एनसीसी का जहां कार्यालय चला करता है वहां के मकान मालिक ने 1 मार्च को मकान खाली कर देने का आदेश जारी किया है, वही एनसीसी के सभी पदाधिकारियों कैडेट्स में काफी चिंता का विषय […]

Noimg

भागलपुर के समाजसेवी सह नवसृजन संघर्ष समिति के घोषित महापौर उम्मीदवार नें किया श्रद्धा सुमन अर्पित||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भारत के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी बापू के पुण्यतिथि के अवसर पर भागलपुर के समाजसेवी सह नवसृजन संघर्ष समिति के घोषित महापौर उम्मीदवार कुणाल सिंह ने सर्वप्रथम बापू जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया तदुपरांत स्थानीय जरलाही मोहल्ले में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया, साथ ही स्थानीय लोगों के बीच दर्जनों तुलसी के पेड़ भेंट स्वरूप प्रदान किया. मौके पर समिति के अध्यक्ष संजीव सुमन, जदयू नेता सुबराज सिंह, सुनील झा, नितिन पाण्डे, अंकित, शानू, शशांक, रितेश, महेश, रतन, अभिनव, राणा, राजू, राजीव, दिलशाद, अमन, सैफू, प्रियांशु, प्रीतम आदि उपस्थित थे. DESK 04

Noimg

भागलपुर के मुजाहिदपुर थाने में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई आयोजित ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के मोजाहिदपुर थाने में सरस्वती पूजा को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोगों ने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने की। जिसमें सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही पूजा करने की बात पर चर्चा की गई। वही इंस्पेक्टर ने बताया कि सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सार्वजनिक स्थल पर इस बार पूजा करने की अनुमति नहीं दी गई है। गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही की बात उन्होंने कही। वह इस मसले पर ज्यादातर लोग गाइडलाइन पालन करने की बात कही। वहीं कुछ लोगों का कहना था कि कई सालों से सामाजिक स्तर पर पूजा होती […]

Noimg

जिला उप विकास आयुक्त ने डीआरडीए निदेशक के साथ लिया पीएम आवास योजना की सफलता को लेकर जायजा ||GS NEWS

बिहारभारतDESK 040

भागलपुर के जिला उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी ने डीआरडीए निदेशक प्रमोद पांडे के साथ शनिवार को बीडीओ के कार्यालय में पीएम आवास योजना की शत प्रतिशत सफलता को लेकर जायजा लिया। इस मौके पर डीसीएलआर परमानंद साह, बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी, सीओ राजकिशोर शर्मा व पंचायत सचिवों ,आवास सहायकों, अंचल अमीन व राजस्व कर्मचारी के साथ बैठक कर पीएम आवास प्लस योजना की जानकारी ली।उन्होंने भूमिहीन परिवारों को वास भूमि उपलब्ध कराने तथा हर हाल में 31 जनवरी तक सभी लाभुकों के खाते में प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरित करने का निर्देश दिया। मौके पर उन्होंने आवास सहायक से तत्काल लाभुकों के घर पर जाने के उपरांत भ्रमण सील पुस्तिका पर लाभुकों का हस्ताक्षर के साथ भरने का निर्देश […]

भागलपुर के पन्नुचक में ट्रक नें बाइक सवार को कुचला ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र के पन्नुचक के समीप एनएच 80 पर ट्रक के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान कहलगांव थाना क्षेत्र के अगोरी पंचायत के ताले टोला खुटहरी गांव के निवासी अयोध्या प्रसाद मंडल के 54 वार्षिय पुत्र अनिल मंडल के रूप में हुई है। वहीं मृतक अनिल मंडल के 32 वर्षीय पुत्र मणिकांत ने बताया उसके पिता बाइक से भागलपुर से कहलगांव अपना घर आ रहा था इसी बीच घोघा थाना क्षेत्र के पन्नुचक के समीप ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर घोघा थाना पुलिस पहुंचकर शव […]