Tag Archives: Bhagalpur ke

भागलपुर के युवाओं द्वारा एबीवीपी के छात्र नेता कुणाल पाण्डेय के समर्थन में जिला प्रशासन का पुतला फूंका ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर।पिछले 12 जुलाई को कुणाल पांडे के घर पर गजवा ए हिंद आतंकी संगठन के नाम पर एक पत्र मिला पत्र सर धड़ से अलग करने की बात कही गई जिसके बाद कुणाल पांडे ने अपने थाना में जाकर मुकदमा दायर किया उसके पश्चात भागलपुर के तमाम प्रशासनिक अधिकारी को इसकी जानकारी दी लेकिन अभी तक दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई आज भागलपुर के युवाओं द्वारा दोषियों पर अभिलंब कार्रवाई करने की मांग को लेकर जिला प्रशासन का पुतला दहन किया गया। वही सूर्य प्रताप और गौरव सिंह राजपूत ने कहा कि जिला प्रशासन को जब सभी विषय का जानकारी है तो अभी तक उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई क्यों नहीं किया अगर जिला प्रशासन से कार्यवाही […]

भागलपुर के गंगा घाटों से कल कांवरिया जल भरकर बासुकीनाथ के लिए होंगे रवाना ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

नगर निगम द्वारा गंगा घाट की ना तो सफाई कराई गई है ना ही कोई बैरिकेडिंग भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर के गंगा घाटों से कल कावरिया जल उठाकर बासुकीनाथ और आसपास के शिवालयों में गंगा जल अर्पित करेंगे लेकिन भागलपुर नगर निगम के द्वारा गंगा घाटों की ना तो सफाई कराई गई है और ना ही गंगा घाटों पर बेरीकेटिंग लगाई गई है,जिससे कांवरियों को बहुत सारी तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है। देखना यह है कि कल समय रहते हुए क्या नगर निगम प्रशासन इन सारी व्यवस्थाओं को पूरा कर लेती है या शिव भक्त अपनी इस समस्याओं के साथ शिव के लिए गंगाजल भरकर शिवालय तक जाएंगे। इसी संदर्भ में जब नगर आयुक्त डॉ योगेश कुमार सागर से […]

भागलपुर के इशाकचक बोंसी पुल से सटे कई मकानों को रेलवे द्वारा किया गया अतिक्रमण मुक्त, चले कई घरों पर बुलडोजर ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर के इशाकचक बोंसी पुल के सटे जितने भी मकान से सभी को रेलवे विभाग के द्वारा आज अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। इस अतिक्रमण कार्य में प्रशासन को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। तकरीबन 20 से 25 घरों को आज अतिक्रमण मुक्त कराया गया है, जिससे आवाजाही में लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो ।बताते चलें कि इस झोपड़ी और मकान को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पहले भी यहां के रहने वालों को नोटिस दिया गया था फिर भी उन लोगों ने अपनी कोई व्यवस्था नहीं की। इस कारण आज उनके घरों पर बुलडोजर चलाना पड़ा। DESK 04

भागलपुर के जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में रिटायर्ड सैनिकों ने किया जमकर हंगामा ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर के जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में रिटायर्ड सैनिकों ने जमकर हंगामा किया। दरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के विभिन्न शाखाओं में गार्ड के पद पर भूतपूर्व सैनिकों के नियमित भर्ती को लेकर कार्यालय से सूची की मांग की गई थी। जिसमें 2013 से दो हजार अट्ठारह तक की सूची कार्यालय की ओर से भेजी जा रही थी। जिसका भूतपूर्व सैनिकों ने विरोध किया और कार्यालय में जमकर हंगामा किया। सैनिकों का कहना है कि 2022 तक की सूची भेजी जाए। जिस पर कार्यालय के पदाधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों की बात मानते हुए अभी तक की सूची विभाग को भेजने का आश्वासन दिया। जिसके बाद सैनिक शांत हुए और हंगामा शांत हुआ। DESK 04

भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज गांगटी मोहल्ले में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज गंगटी मोहल्ले के रहने वाले अनिल यादव के घर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वही घर में ही खड़ी दो बकरी भी आग की चपेट में आकर जल गई। वही पीड़ित का कहना है कि घर में रखे रूपए पैसे सहित अनाज और घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक सारा सामान जल चुका था। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। DESK 04

भागलपुर के मयंक का कंप्यूटर से भी तेज है दिमाग, उन्होंने गूगल के द्वारा दिए गए टास्क को पूरा कर उसके वेबसाइट की कोडिंग कर डाली, गूगल ने किया उन्हें पुरस्कृत ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर के बूढ़ानाथ स्तिथ महंत काली के रहनेवाले धनंजय शर्मा के पुत्र मयंक ने देशभर का नाम रौशन कर दिया है। दरअसल 17 वर्षीय मयंक का कंप्यूटर से भी तेज दिमाग चलता है,जिसके बूते उन्होंने गूगल द्वारा दिए गए टास्क को पूरा कर उसके वेबसाइट की कोडिंग की,जिसके लिए उन्हें गूगल ने पुरस्कृत भी किया है। इतना ही नहीं सॉफ्टवेयर बाय मयंक ने कई मल्टीनेशनल कंपनी के वेबसाइट की कोडिंग की है। जिसमें हाल ही में उन्होंने इंफोसिस जैसी बड़ी कंपनी के लिए कई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के तहत उसके सिक्योरिटी सिस्टम की कोडिंग की इसके लिए उन्हें इंफोसिस कंपनी के द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पुरस्कार से नवाजा गया। बताया यह भी जाता है कि मयंक के द्वारा बनाए गए […]

भागलपुर के बेरोजगार युवकों को बीएसएनएल दे रही है रोजगार, अब शहर में बीएसएनल फाइबर कनेक्शन लेकर कर सकेंगे हाई स्पीड डाटा का यूज||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर बीएसएनएल कार्यालय में जीएम महेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर कई जानकारियां दी ।उन्होंने बताया कि बीएसएनल अब एफपीडीएस और भारत एयर फाइबर के व्यापार के तहत कई बेरोजगार को रोजगार देने जा रही है। जो युवक बेरोजगार हैं उन्हें बीएसएनल से जुड़कर व्यापार करने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है । साथ ही साथ उन्होंने बताया कि यह सेवा निशुल्क है। सिर्फ एग्रीमेंट कराकर बेरोजगार युवक 50- 50 के पार्टनरशिप मॉडल के रेवेन्यू पर यह काम कर सकते हैं और अपनी अच्छी आमदनी बना सकते हैं। साथ ही साथ बीएसएनल ने डाटा पर विशेष काम किया है। अब घर घर फाइबर कनेक्शन लगाकर लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है ।वही ब्रॉडबैंड सेवा के तहत […]

भागलपुर के कहलगाँव स्थित बटेश्वर पम्प नहर योजना की मशीनें फाँक रही धूल, करोड़ों की योजना का उद्घाटन होने के बाद भी किसानों को फायदा नहीं ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर। एक तरफ बिहार सरकार दुर्गम क्षेत्रों में भी गंगाजल पहुंचा रही है तो वहीं दूसरी तरफ भागलपुर के कहलगांव की बटेश्वर पंप नहर योजना 45 वर्ष बीत जाने के बाद भी शुरू नहीं हो सकी है। इसके लिए 1997 में ही नींव रखी गई थी। बकायदा फरवरी 2018 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन भी किया लेकिन 8.80 इस योजना का लाभ किसान नहीं उठा सके। 2016 में जल संसाधन मंत्रालय के सलाहकार समिति ने 828.80 करोड रुपए पुनरीक्षित लागत में मंजूरी दी थी। इसमें बिहार सरकार को लगभग 637 करोड व झारखंड सरकार को 191.85 करोड़ खर्च के लिए मिला। इससे बिहार के 22716 वह झारखंड के 4887 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई होगी। लेकिन इसकी […]

भगलपुर के पीरपैंती विधायक ललन पासवान के बिहार झारखंड बॉर्डर पर बने अवैध मकान पर झारखंड प्रशासन ने चलाया बुलडोजर ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट :- निभाष मोदी /भागलपुर भागलपुर के पीरपैंती से भाजपा विधायक ललन पासवान के घर पर झारखंड सरकार के प्रशासन ने बुलडोजर चढ़ा कर तोड़ा। बताया जा रहा है कि जमीन के पीछे रहने वाले लोगों को आवागमन में कोई दिक्कत नहीं हो, इसे देखते हुए ये कार्रवाई की गयी है। पीरपैंती विधायक ललन कुमार के मकान के पीछे के जिस विवादित हिस्से को गिराया गया है उसे लेकर विवाद चल रहा था। ।वहां रहने वाले लोगों ने अपनी जमीन व मकान तक जाने के लिए सड़क की मांग करीब एक साल पहले ही झारखंड सरकार से की थी। यह जगह बिहार और झारखंड की सीमा पर है। विधायक का आवास बिहार के सीमा क्षेत्र में आता है लेकिन उसके […]

भागलपुर के मायागंज अस्पताल के आउटडोर के दूसरे तल पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरा-तफरी ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल भागलपुर के मायागंज अस्पताल के आउटडोर के दूसरे तल्ले पर में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब डेंटल वार्ड के समीप शार्ट सर्किट से आग लग गई | हालांकि जल्द ही अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों और बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया | इस दौरान लगभग आधे घंटे तक अस्पताल के आउटडोर में आपाधापी की स्थिति बनी रही | इस पूरे घटना के प्रत्यक्षदर्शी मेल वार्ड अटेंडेंट निरंजन कुमार घोष ने कहा कि डेंटल वार्ड में चिकित्सक मरीजों को देख रहे थे कि इसी समय अचानक जोरदार आवाज के साथ बिजली के बोर्ड में आग लग गई | आग लगने के कारण […]