February 14, 2022
भागलपुर मवेशी अस्पताल की काली करतूत हुई उजागर ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर मवेशी अस्पताल की काली करतूत हुई उजागर।डॉक्टर साहब बेच रहे हैं सैंपल वाली दवा।मेडिकल संचालक, दलाल और डॉक्टर की मिलीभगत श्वेत क्रांति के सपनों को साकार करने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही है। किसानों की तर्ज पर अब पशुपालकों को बिना किसी गारंटी के 1.5 लाख रुपये तक केसीसी योजना का लाभ दिया जा रहा है। लेकिन दूसरी तरफ भागलपुर तिलकामांझी पशुपालन विभाग परिसर में बने मवेशी अस्पताल में पशु चिकित्सा के नाम पर पशु पालकों को लूटा जा रहा है। यहां के डॉक्टर सैंपल वाली दवा बेचते हैं। इतना ही नहीं डॉक्टर साहब पशु पालकों को पुर्जे पर दवाई लिखने के बाद अपने चेंबर से ही पैसे लेकर दवाई […]