Tag Archives: bhagalpur me nagarik vikash

भागलपुर में नागरिक विकास समिति ‘शहीदों को नमन’ का आयोजन ||GS NEWS

गणतंत्र दिवसभागलपुरDESK 04 B0

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर“शहीदों को नमन “कार्यक्रम का आयोजन तिलकामांझी चौक, भागलपुर में नागरिक विकास समिति (सामाजिक संस्था) द्वारा किया गयाl आजादी के लिए जिन स्वतंत्रता संग्राम के सिपाहियों ने अपने अनवरत संघर्ष से देश को आजादी दिलाई उन सबको लोगों ने नमन किया l वक्ताओं ने कहा कि आजादी के लिए हमारे पूर्वजों ने काफी कुर्बानियां दी, लंबे संघर्ष से हमें आजादी मिली इसके महत्व को विशेष रूप से युवाओं को समझना होगा एवं स्वतंत्रता सेनानी के परिवार एवं पूर्व सैनिकों के परिवार को विशेष सम्मान समाज को देना चाहिए l अध्यक्ष जियाउर रहमान एवं सलाहकार रमन कर्ण ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति विश्व में सबसे अधिक गौरवशाली है ,हमें अपने सामाजिक कर्तव्यों के प्रति […]