September 12, 2023
भागलपुर में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप के रोकथाम सुझाव एवं समाधान के लिए नगर निगम के महापौर कार्यालय कक्ष में हुई बैठक||GS NEWS
बिहारभागलपुरसमस्याDESK 04भागलपुर में लगातार डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही चला जा रहा है शहर में कोरोना से भयावह महामारी का रूप डेंगू लेट चला जा रहा है, सदर अस्पताल से लेकर मायागंज अस्पताल तक जितने भी डेंगू मरिज के लिए बेड बनाए गए थे सभी फूल हो गए हैं, अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल है शहर में साफ सफाई नहीं रहने के चलते और भी इसमें तेजी से बढ़ोतरी होती चली जा रही है कुछ दिन पहले महापौर ने चार टीम बनाकर सभी वार्डों में ब्लीचिंग का छिड़काव और फोग मशीन से फॉगिंग कराई थी लेकिन कल जब निरीक्षण के लिए मेयर निकली तो नजारा कुछ और ही था, शहर के हर वार्ड में कूड़े का अंबार लगा हुआ था, […]