Tag Archives: Bhagalpur me

भागलपुर में मौसम ने ली करवट ,शाम में ही रात का नजारा // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरमौसमDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर में मौसम ने ली करवट शाम में ही रात सा नजारा तेज हवा के साथ बारिश हुई शुरु। जिसके बाद जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पिछले कई दिनों से लोग जहां गर्मी से परेशान थे वही आज काले बादल औऱ तेज हवा के साथ बारिश शुरु होने के बाद लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है। वही गरज के साथ लगातार बारिश हो रही है। तेज हवा के कारण शहर के कई जगहों पर पेड़ गिर गई है। जिसमें कचहरी चौक से मनाली जाने वाली सड़क वही पुलिस लाइन के पास भी पेड़ गिरी है। तेज हवा से जिले में कई और जगहों पर पेड़ भी गिरने की बात कही जा रही […]

भागलपुर में फिर चली गोलियां, बेटे ने ही पिता पर चला दी गोली, मौके से दो जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद // GS NEWS

अपराधनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर में अपराधियों का मनोबल चरम सीमा पर है बम बाजी और गोलीबारी आम बात हो गई है। 24 घंटे के दरमियान गोलीबारी की यह दूसरी घटना भागलपुर से सामने आ रही है। भागलपुर में सरेआम अहले सुबह बेटे ने ही पिता पर चला दी गोली, मौके से 2 जिंदा कारतूस और दो खोखा भी बरामद किया गया है, अलीगंज हुनमान नगर के मुर्गा दुकानदार निरंजन के बेटे अमरजीत ने चलाई गोली, बताते चलें कि अमरजीत बमबाजी की घटना में जेल भी जा चुका है , पिता ने बैंक से लोन लिया था, लोन नहीं चुका पाए तो बिक गयी जमीन, इस गुस्से से बेटे ने कर दिया अपने पिता पर ही हमला, अमरजीत के पिता बाल […]

भागलपुर में 5 लाख दीपक से बनकर तैयार भगवान श्री राम का विश्व में सबसे बड़ा दीप चित्र झांकी को देखने के लिए शहर के लोगों की उमड़ी भीड़ // GS NEWS

उपलब्धिनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

पर्यावरण संरक्षण के लिए भागलपुर एक बार फिर विश्व रिकॉर्ड बनाया, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम जल्द करेगी घोषणा अर्जित चौबे के नेतृत्व में होनेवाले कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद सहित अनेक मंत्री, सांसद, विधायक व विशिष्ट अतिथि पहुंचे ऐतिहासिक मैदान लाजपत पार्क मे निभाष मोदी, भागलपुर। भारतीय नव वर्ष 2079 के शुभ अवसर पर भागलपुर में भारतिय नववर्ष आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक अर्जित शाश्वत चौबे के नेतृत्व में स्थानीय चित्रकारों द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का विश्व का सबसे बड़ा चित्र झांकी स्थानीय कुम्हारों एवं शिल्पकारों व कलाकारों द्वारा मिट्टी के रंग बिरंगे दीपक बनाकर उसे धरती पर उतारा गया ।जो 8 हज़ार वर्ग फिट का है और एक विश्व रिकॉर्ड […]

भागलपुर में एक बार फिर मिला बम इलाके में दहशत, एसएसपी कुछ भी कहने से कर रहे है इनकारनिभाष मोदी, भागलपुर // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर भागलपुर, जोकसर थाना क्षेत्र के बुढ़ानाथ मंदिर जाने वाले रास्ते में शिवांश विवाह भवन के गेट के सामने बम मिलने से इलाके में अफरा तफरी मच गई, घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस में भी हड़कंप मच गया आनन-फानन में घटनास्थल पर कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है ! बम मिलने की सूचना पर बुढ़ानाथ मंदिर पूजा करने जा रहे सैकड़ों श्रद्धालुओं में खलबली मच गई। आनन-फानन में मंदिर प्रशासन की ओर से सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया हालांकि घटना की सूचना तुरंत बाद स्थानीय पुलिस ने वरीय पदाधिकारी को दिया। मौके पर भागलपुर के सीनियर एसपी बाबूराम घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल में जुट […]

भागलपुर में संदिग्ध मौत मामले में भागलपुर एसएसपी बाबूराम ने किया बड़ा खुलासा // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर ।भागलपुर में संदिग्ध मौत मामले में भागलपुर एसएसपी बाबू राम ने बड़ा खुलासा किया है। जहरीली शराब से कथित मौत के मामले में एसएसपी ने बताया कि जहरीली शराब के सप्लायर, तस्कर और उसके चेन का सुराग मिल गया है। पकड़ा भी गया है और छापेमारी जारी है। फिलहाल नकली शराब के तार गोड्डा ज़िले से जुड़ा मिला है। उस बाबत कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। और पकड़े गए लोगों के निशानदेही पर छापेमारी जारी है। एसएसपी ने बताया कि साहेबगंज का रहने वाला अरविंद यादव फिलहाल मायागंज अस्पताल में भर्ती है। उसने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि 18 तारीख को होली के दिन वे तथा मिथुन कुमार दोनों ने सागर चौधरी […]

भागलपुर में धड़ल्ले से मिल रहे हैं जहरीले शराब, लोगों की जा रही है शराब पीने से जान // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

आखिर खामोश क्यों है प्रशासन? क्या यही है नीतीश सरकार की शराब मुक्त,नशा मुक्त बिहार योजना निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर में मौत का तांडव चरम सीमा पर है ।भागलपुर में लगातार लोगों की मौत हो रही है। बीते 10 दिनों की बात करें तो अब तक 2 दर्जन से अधिक लोगों की मौत संदिग्ध अवस्था में हो चुकी है। आखिर इसके जिम्मेदार कौन हैं? क्यों प्रशासन मौन है? प्रशासन से पूछे जाने पर क्यों कुछ नहीं बताना चाहती? क्या इसमें भी प्रशासन की मिलीभगत है? बताते चलें कि जितनी भी मौतें हुई है सभी मौत का सिस्टम एक ही है। सूत्रों की माने तो आशंका जहरीली शराब की जताई जा रही है। लेकिन प्रशासन इसकी पुष्टि नहीं कर रही है […]

भागलपुर में थाना के निजी चालक समेत 5 लोगों की संदिग्ध अवस्था मे मौत, ज़हरीली शराब से मौत की आशंका // GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर भागलपुर के 4 अलग अलग थाना क्षेत्रों में 5 लोगों की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गयी। सजौर थाना के निजी चालक अविनाश कुमार, सबौर थाना क्षेत्र के कुंदन झा, लोदीपुर थाना क्षेत्र के चिंटू यादव व नवीन यादव बबरगंज थाना क्षेत्र के रितेश कुमार की मौत हुई है। वहीं लोदीपुर थाना क्षेत्र निवासी अशोक यादव के पुत्र छोटु भी इलाजरत है। सजौर थाना के चालक के मौत की सूचना पर आनन फानन में थानाध्यक्ष , एसडीएम, एडीएम, डीएसपी मायागंज अस्पताल पहुंचे और अधीक्षक के साथ घण्टों बैठक की या यूं कहें तो मामले की लीपापोती में लग गयी है। आशंका है कि ज़हरीली शराब से लोगों की मौत हुई है। सजौर थाना के चालक अविनाश […]

भागलपुर में फोटोग्राफर बिजनेस बूस्टर ग्रुप की ओर से होली मिलन समारोह सह प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर में फोटोग्राफर बिजनेस बूस्टर ग्रुप की ओर से होली मिलन समारोह सह प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय विवाह भवन में रखा गयाl इस कार्यक्रम में फोटोग्राफर ,वीडियो ग्राफर को नए तकनीक और कैमरा के लेंस के बारे में उचित जानकारी दी गई साथ ही साथ प्रेम की भी जानकारी दी गई lइसमें बिहार के भागलपुर, बांका, बेगूसराय, लखीसराय और अन्य जगहों से मिस्टर सुमन, बादल कश्यप, ताबिश अजीम, अली हैदर के अलावे दर्जनों फोटोग्राफर शामिल थेl DESK 04 B

भागलपुर में विधवा भाभी करना चाहती है देवर से शादी,पहुँची थाना // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर भागलपुर में भाभी देवर से शादी करने की जिद पर अड़ गयी और अपने 6 साल के बच्चे के साथ पहुंची थाने और घंटों किया हंगामा । दरअसल जोगसर थाना क्षेत्र के काली ठाकुर लेन निवासी कारू तुरी की शादी गोड्डा धमनी की रहने वाली सुलोखा के साथ 10 वर्ष पूर्व हुई थी । सड़क हादसे में 6 वर्ष पूर्व कारु तुरी की मौत होने के बाद 1 माह की गर्भवती सुलोखा अपने मायके धमनी जाकर रहने लगी थी । इस दौरान कारू तुरी का छोटा भाई बंटी तुरी अपने भाई के ससुराल जाता आता था । सुलोखा की मानें तो इस बीच बंटी तुरी ने कागजी तौर पर उसके साथ शादी कर ली । और […]

भागलपुर में हुए धमाके के बाद मलबे में पिता का चप्पल व कपड़ा ढूंढने पहुंची बेटी || GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर भागलपुर के काजवालीचक में हुए धमाके के बाद एक बार फिर दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है। दरअसल धमाके में जो 15 मौतें हुई उनमें से एक थे गणेश सिंह। आज गणेश सिंह की छोटी बेटी रजनी मलबे से अपने पिता के सामानों को ढूंढने आयी। मलबे से वो पिता के चप्पल, चश्मा को निकाल दहाड़ मारकर रोने लगी। रजनी ने बताया कि वो दिल्ली में रहकर पढ़ाई करती थी। एक साल से पापा से मिल नहीं पाई थी न चेहरा देख सकी थी। घटना के बाद एक सहेली ने फोन कर जानकारी दी। पता चला पापा नहीं रहे। पापा ने कहा था होली में आ जाओ फिर चली जाना। घटना के दिन उससे पहले मेरी […]