Tag Archives: Bhagalpur me

भागलपुर में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई…….आधा दर्जन बिना चालान और ओवरलोडेड वाहन जब्त ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर में कोरोना काल के बीच एक ओर जहां जिला प्रशासन ने वैश्विक महामारी के कुप्रभाव से निपटने के लिए एड़ी चोटी की जोर लगा दिया है। वहीं दूसरी ओर रेत माफिया और ट्रक चालक इस आपदा को अवसर के रूप में भुनाने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में जिले के बायपास थाना के समीप रविवार की अहले सुबह खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बालू माफिया के गंदे मंसूबों पर फिर एक बार पानी फेर दिया है। जानकारी के अनुसार खनन विभाग ने कार्रवाई के दौरान बालू लदे 3 ओवरलोडेड ट्रक , 3 हाईवा और एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। जबकि कई और ओवरलोड ट्रकों को खनन विभाग ने शनिवार की देर रात में भी […]

भागलपुर में दवा दुकानों व निजी क्लीनिक में ड्रग विभाग का लगातार पड़ रहा छापा ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर में लगातार कई दवा दुकानों व निजी क्लिनिक से कालाबाजारी की सूचना मिल रही है, इसको लेकर जिला प्रशासन व ड्रग्स विभाग अलर्ट है ,लगतार कालाबाजारी करने वालों व ज्यादा मूल्यों में दवाइयां बेचने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में आज ड्रग्स विभाग के एडीसी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में भीखनपुर गुमटी नम्बर 2 में डॉ अभिलेश कुमार के क्लिनिक स्थित कृष्णा मेडिकल हॉल में छापेमारी की गई। घण्टों चली इस छापेमारी में ड्रग्स विभाग ने कई अनियमितताएं पाई है। ड्रग विभाग के एडीसी प्रदीप कुमार ने कहा कि दवा को ज्यादा कीमतों पर बेचने की सूचना मिली इसको लेकर यहाँ छापेमारी की गई, फॉर्ट्विंन इंजेक्शन को ज्यादा कीमतों पर बेचने की सूचना मिली थी। […]

भागलपुर में मरीज के मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने किया जमकर तोड़फोड़||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर के मायागंज अस्पताल के पेइंग वार्ड में इलाजरत बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के बल्लीकिता निवासी कोरोना संक्रमित 65 वर्षीय मरीज शशिधर कापड़ी के मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में देर शाम तोड़फोड़ करते हुए जमकर बवाल काटा, जिसके बाद मौके पर पहुंची बरारी थाना पुलिस ने दो परिजनों को हिरासत में लेकर हंगामा शांत कराया, आक्रोशित परिजनों का आरोप था कि अस्पताल प्रबंधन, चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी के लापरवाही के कारण उनके मरीज की जान चली गई, मृतक के परिजनों ने बताया कि काफी जद्दोजहद के बाद पेईंग वार्ड में जगह मिली थी, आज ऑक्सीजन गैस सिलेंडर का नट खराब होने के कारण जब उनके मरीज को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा था तो इसकी […]

भागलपुर में दवा का कालाबाजारी सूचना मिलने पर औषधि विभाग के द्वारा दवा दुकान में की गई छापेमारी ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर जिले में लगातार बढ रहे कोरोना संक्रमण के बीच दवा दुकानदारों के द्वारा दवा के कालाबाजारी किए जाने की शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश के बाद ड्रग विभाग के संयुक्त निरीक्षक के द्वारा जीरोमाइल स्थित हनुमान मेडिकल हॉल में छापेमारी किया गया, संयुक्त औषधि निरीक्षक के नेतृत्व में चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान दुकानदार द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के को लेकर उपयोग में आने वाले कई दवाओं के दाम ग्राहकों से ज्यादा वसूले जाने की बात स्वीकार की गई, इस दौरान ड्रग विभाग के द्वारा कई दवा और कागजात को सील करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही गई, औषधि विभाग के द्वारा लगातार दवाओं के कालाबाजारी पर रोकथाम को […]

भागलपुर में प्रधान सचिव का एक्शन, हटाये गए मायागंज अस्पताल अधीक्षक डॉ अशोक भगत, डॉ असीम कु. दास को मिला प्रभार ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर:- अभी अभी भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है दरअसल स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर (मायागंज अस्पताल) अधीक्षक डॉ अशोक कुमार भगत को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। साथ उन पर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। बता दें कि आज स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव मायागंज अस्पताल पहुंचे थे जहां उन्होंने कई वार्डों का बारीकी से निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि कोविड मरीजों के परिजन बिना किसी सुरक्षा उपकरण के थे। साथ ही उन्होंने कई कमियां भी पाई थी। इसके बाद उन्होंने कड़े शब्दों में कहा था कि कार्रवाई होगी। इस बयान के महज कुछ ही घंटे बाद प्रधान सचिव ने एक्शन लिया […]

भागलपुर में ज़ोर शोर से चल रहा गेसिंग का धंधा||GS NEWS

समस्याDESK 040

भागलपुर में इन दिनों गेसिंग का धंधा जोर-शोर से जारी है, और अगर जल्द ही इस पर काबू नहीं पाया गया तो हजारों परिवारों की खुशहाली मातम में बदल जाएगी, दरअसल निम्न मध्यम वर्ग के लोगों को रातों-रात लखपति बनने का सपना दिखाकर उन्हें इस धंधे में फंसा जाता है, और धीरे धीरे लोग इसकी गिरफ्त में आ जाते हैं गेसिंग के धंधेबाज मुख्य रूप से दिहाडी मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले लोग, ऑटो चालक, टोटो चालक, रिक्शा चालक को अपना शिकार बनाते हैं, दरअसल लॉटरी के तरह होने वाले गेसिंग के धंधे में गरीब लोगों को 12 रुपया के टिकट के जगह 100 रुपैया दिए जाने का लोग दिया जाता है, अभी गेसिंग […]