February 19, 2025
भागलपुर में NIA की ताबड़तोड़ छापामारी, नजरे सद्दाम का घर खंगाला; आतंकी कनेक्शन की आशंका ||GS NEWS
भागलपुरDESK 101भागलपुर में एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की टीम ने बुधवार को भीखनपुर निवासी नजरे सद्दाम के घर पर ताबड़तोड़ छापामारी की। यह कार्रवाई देश विरोधी ताकतों से जुड़ी साजिशों की आशंका के तहत की गई है। छापेमारी के दौरान टीम को जाली नोटों के काले कारोबार से जुड़े दस्तावेज़ और विस्फोटकों से संबंधित जानकारी मिली है। इसके साथ ही, पाकिस्तानी एजेंटों से जुड़े होने के भी साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। एनआईए की टीम बुधवार को दिल्ली और पटना से सीधे भागलपुर आई और आशा थाना क्षेत्र के भीखनपुर स्थित नजरे सद्दाम के घर पर कार्रवाई की। घर पर नजरे सद्दाम के पिता मोहम्मद मसीह जमा और अन्य परिवार के सदस्य मौजूद थे, जिन्हें अलग-अलग पूछताछ के लिए ले जाया गया। […]