Tag Archives: Bhagalpur N T P C ke

Noimg

भागलपुर एनटीपीसी के नए एक्सपेरिमेंट से लाभुक होंगे दो अलग अलग राज्य ग्रामीण स्तर पर कवायद जारी ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के कहलगांव स्थित एनटीपीसी में लंबे अरसे से राखो का अंबार लगा रहता था। पड़े राख के ढेर से वातावरण काफी प्रदूषित भी हो जाता है। और एनटीपीसी में काम करने वाले कर्मचारी मजदूर व आस-पास के ग्रामीणों को भी राख केमिकल युक्त राख से काफी क्षति पहुंचती है। लोगों के आंख और फेंफडे प्रदुषण से काफ़ी प्रभावित होते हैं। बता दें कि कई मेट्रिक टन रखी एनटीपीसी के पावर ग्रिड से प्रतिदिन निकलता है,और रखरखाव की कमी के कारण लंबे समय से एनटीपीसी की जमीन पर पड़ा हुआ है। राख के अंबार से वातावरण काफी प्रदूषित हो जाता है। जिसको देखते हुए एनटीपीसी के आलाधिकारी के लिए यह चिंता का विषय बना हुआ है। हालांकि राख के ढेर […]