Tag Archives: Bhagalpur police

भागलपुर पुलिस लाइन के पास सघन आवाजाही वाले रास्ते पर विशाल वृक्ष से टूटकर गिरा सूखी डाली, बाल बाल बचे लोग // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, आय दिन सड़क दुर्घटनाए होती रहती हैं। सड़क दुर्घटनाओं में दो वाहनों की टक्कर से लोगों की मृत्यु हो जाती है या फिर दुर्घटना में घायल हो जाते हैं। परंतु भागलपुर में कई बार पेड़ की सूखी बड़ी डाली गिरने से कई बार लोगों की जानें चली गई है ।कचहरी कैंपस में भी ऐसी घटना दो – तीन बार हो चुकी है ।ताजा मामला भागलपुर पुलिस लाइन का है। भागलपुर पुलिस लाइन गेट के ठीक सामने विशाल वृक्ष से एक बड़ी सुखी डाली बीच रोड पर अचानक गिरा। लोग बाल-बाल बचे। बताते चलें कि यह रास्ता काफी सघन आवादी है ।इस रास्ते पर आवाजाही हर हमेशा होता रहता है। घटनाक्रम में एक व्यक्ति ने मीडिया से बात […]

भागलपुर पुलिस और एटीएस के एडीजे के बयान में विरोधाभास भागलपुर बम कांड को लेकर अधिकारियों के बयान में अंतर से अनुसंधान प्रभावित होने का दिख रहा है खतरा || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपूरl भागलपूर, 3 मार्च को भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक में हुए भीषण बम विस्फोट ने जहां शासन और प्रशासन की नींद उड़ा कर रख दी है । देश के प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक बम विस्फोट की घटना से आहत हैं । और इसके आतंकी कनेक्शन सहित सभी पहलुओं को एटीएस और एसआईटी की टीम खंगालने में जुटी है । एक ओर जहां एटीएस के एडीजी जे. एस .गंगवार ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में भागलपुर बम कांड का यूपी, बंगाल और झारखंड से कनेक्शन होने की बात कही है । तो वहीं दूसरी ओर भागलपुर के सीनियर एसपी बाबूराम लगातार पूरे मामले को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं […]

भागलपुर पुलिस प्रशासन को भागलपुर शहर में दुकानें बंद कराने में काफ़ी करना पड़ता हैं जद्दोजहद ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

इस वैश्विक महामारी के दूसरे फेज में भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहें है। प्रशासनिक गाइडलाइंस के बावजूद लोग अपनी दुकानें खुली रखते हैं और तो और सामने से दुकानें बंद कर पीछे रास्ते से अपनी दुकानें धड़ल्ले से चलाते हैं। इसके लिए जगदीशपुर सीईओ और कोतवाली एएसआई देवेंद्र पासवान ने पूरे शहर की दुकानों को 11 बजे तक बंद करा दिया और पूरे अपने दल बल के साथ फ्लैग मार्च करते दिखे और दुकान वालों को चेतावनी देते दिखे कि प्रशासनिक गाइड लाइंस का पालन करें और अपनी दुकानें 11 बजे तक ही खोलें. बताते चलें कि जो अवैध रूप से 12 दुकानें खुली थी उन्हें जबरन बंद कराया गया और तत्काल चेतावनी देकर छोड़ दी गई […]