Tag Archives: Bhagalpur R P F ne

Noimg

भागलपुर आरपीएफ ने ₹2,05,000/- मूल्य के कीमती सामान से भरा बैग बरामद कर रेल यात्री को लौटाया ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

प्रदीप विद्रोही भागलपुर : मालदा डिवीजन की रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक बार फिर यात्रियों की सुरक्षा और विश्वास को प्राथमिकता देते हुए उत्कृष्ट कार्य किया। आरपीएफ टीम ने भागलपुर रेलवे स्टेशन पर एक लावारिस बैग बरामद किया, जिसमें ₹2,05,000/- मूल्य के सोने-चांदी के गहने और ₹5,000/- नकद थे, और इसे उसके असली मालिक, रेल यात्री भोला साह को लौटा दिया। यह घटना शुक्रवार की सुबह लगभग 11:05 बजे की है, जब ट्रेन संख्या 03482 भागलपुर-गोड्डा पैसेंजर के प्रस्थान के बाद आरपीएफ उप-निरीक्षक एसके सुमन, कोमल स्मृति, कांस्टेबल नीरंजन पासवान, गुंजन कुमार और राजकुमार ने प्लेटफार्म नंबर 5 और रेल लाइन के बीच एक लावारिस बैग देखा। जांच के दौरान बैग में नकद ₹5,000/- और ₹2,00,000/- मूल्य के सोने […]