December 23, 2024
भागलपुर रंग महोत्सव के अंतिम दिन रंग जुलूस का आयोजन, कला और संस्कृति के रंगों से सजा शहर ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04 Bभागलपुर। रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच, भागलपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 11वें भागलपुर रंग महोत्सव 2024 का समापन रविवार को रंग जुलूस के आयोजन के साथ हुआ। कला केंद्र लाजपत पार्क से शुरू हुए इस रंग जुलूस ने शहर की सड़कों पर कला और संस्कृति के रंग बिखेर दिए। रंग जुलूस को रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच के निर्देशक कपिल देव मंडल, प्रकाश चंद्र गुप्ता, देवाशीष बनर्जी, तरुण घोष, जावेद खान, रूपम भारती, विनोद कुमार और मीडिया प्रभारी धीरज शर्मा व सुनील रंग ने नारियल फोड़कर और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जुलूस डोकानियां धर्मशाला से शुरू होकर कोतवाली चौक, स्टेशन चौक, साह मार्केट और खलीफा चौक होते हुए वापस डोकानियां धर्मशाला के प्रांगण में समाप्त हुआ। इस रंग जुलूस में […]