Tag Archives: Bhagalpur school mein 7 bacche Achanak bimar

भागलपुर: स्कूल में 7 बच्चे अचानक बीमार, दो की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती || GS NEWS

दुखदDESK 1010

भागलपुर जिले के पीरपैंती परसबन्ना पंचायत स्थित मध्य विद्यालय नारायणपुर में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब प्रार्थना सभा के दौरान 7 छात्र-छात्राएं अचानक बीमार हो गए। कुछ छात्रों को उल्टी होने लगी, जबकि कुछ बेहोश होकर गिर पड़े। इस घटना के बाद स्कूल में अफरातफरी मच गई और परिजनों को तुरंत सूचना दी गई। जब कक्षा चार की सूफी प्रवीण और कक्षा पांच की नाजिया खातून को उल्टी होने लगी, तो उनकी हालत बिगड़ती देख अन्य छात्र डर गए। बाद में कक्षा सात के छात्र-छात्राएं भी बीमार पड़ गए, जिनमें से सानिया खातून और महजबीना खातून बेहोश हो गईं। स्कूल प्रशासन ने बच्चों को घर भेज दिया, लेकिन परिजनों ने आरोप लगाया कि शिक्षकों ने बच्चों की […]