Tag Archives: Bhagalpur se

Noimg

भागलपुर से खुलने वाली वंदे भारत ट्रेन का हुआ ट्रायल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर जंक्शन, जो मालदा डिवीजन में रेलवे के लिए सबसे अधिक राजस्व उत्पन्न करने वाला स्टेशन है, को प्रधानमंत्री और रेल मंत्री द्वारा एक बड़ी सौगात दी गई है। इस जंक्शन से हावड़ा तक पहली बार वंदे भारत ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जिसे 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इससे पहले, आज वंदे भारत ट्रेन का कोच भागलपुर जंक्शन पहुंचा, जहां इसका ट्रायल किया गया। ट्रायल के दौरान डीआरएम मनीष कुमार के नेतृत्व में रेलवे अधिकारियों ने भागलपुर रेलवे जंक्शन से रामपुरहाट जंक्शन के बीच इस ट्रेन का सफल ट्रायल किया। भागलपुर के लोग इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बने, जहां चमचमाते वंदे भारत ट्रेन के कोच को देखकर उनकी […]

भागलपुर से चलने के लिए 15 मई से चलने के लिए तैयार वंदे भारत ट्रेन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल के द्वारा रेल मंत्रालय एवं पार्लियामेंट में बारंबार प्रयास आवाज उठाने और आग्रह के बाद अंततः भागलपुर के रेल यात्रियों को वंदे भारत ट्रेन मिल ही गया और 15 सितंबर से इस ट्रेन का परिचालन आरंभ हो जाएगा। जिसमें प्रधानमंत्री एवं सांसद संयुक्त रूप से कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग से व सांसद भागलपुर स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना करेंगे। मालूम हो कि भागलपुर से दुमका, रामपुर के रास्ते हावड़ा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होगी। भागलपुर से संध्या 3.20 में खुलकर रात्री 9.20 में हावड़ा पहुंचेगी। वही हावड़ा से प्रातः 7.45 बजे खुलकर दोपहर 2.05 में पहुंचेगी। सांसद ने रेल मंत्रालय के इस निर्णय पर खुशी […]

भागलपुर से पूर्णिया जा रही सरकारी बस पेड़ से टकराई ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

आधा दर्जन यात्री जख्मी, दो मायागंज रेफर आगे निकलने की होड़ में तेजरफ्तार के कारण हुआ हादसा नवगछिया। नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र में रफ्तार का कहर जारी है । विगत दिन नारायणपुर व गोसाईगाँव लक्ष्मीपुर के समय भी भीषण दुर्घटना हुई । वहीं रफ्तार के कहर में ही एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया । नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 31 रंगरा चौक के समीप मंगलवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे भागलपुर से पूर्णिया जाने वाली सरकारी यात्री बस संख्या- बीआर 11 पीबी 9671 तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलटते-पलटते बची और सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बस पर सवार करीब आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए। घायलों […]

Noimg

भागलपुर से चांद पर जमीन खरीदने वाले पहले शख्स बने बिजली अधिकारी रवींद्र कुमार
चांद पर दो एकड़ का टुकड़ा के लिए चुकाया 34 यूरो ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के एक बिजली अधिकारी एडीओ रवींद्र कुमार पहले शख्स बने, जिन्होंने चांद पर जमीन खरीदी है. यानी, चांद पर जमीन खरीदने का उन्होंने दावा किया है और बताया कि चंद्रयान-3 की सफलता मेरी प्रेरणा है. उन्होंने बताया कि लूनर लैंड साइट से के जरिए उन्होंने 34 यूरो यानी, भारतीय रुपये में 2158 रुपये चुकाया है. दो एकड़ जमीन का टुकड़ा का लूनर लैंड डीड प्राप्त हो गया है. उन्होंने बताया कि जमीन खुद रवींद्र कुमार, पत्नी जुली एवं बेटी मानवी के नाम से लिया है. इधर, चंद्रमा पर जीवन की संभावनाओं को लेकर अभी बहस चल रही है. इस बीच चांद पर जमीन की रजिस्ट्री भी चर्चा में है. जबकि, सरकार की ओर से अभी इस तरह की कोई […]

भागलपुर से हवाई सेवा प्रारंभ कराने को लेकर राजनेता हुए फेल, अब हवाई सेवा भगवान भरोसे ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति के लोग मंदिर ,मस्जिद के बाद गिरजाघरों में कर रहे प्रार्थना रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर से हवाई सेवा प्रारंभ कराने को लेकर कई दलों के राजनेताओं ने भागलपुर वासियों से कई वायदे किए लेकिन सारे वायदे हवा हवाई हो गई ।अब हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति के लोग भगवान भरोसे हो गए हैं ।कभी बुढ़ानाथ मंदिर में हवन करते दिख रहे हैं, तो कभी मस्जिदों में इबादत करते दिख रहे हैं। उसी बाबत आज गिरजाघर में उन लोगों ने जीसस क्राइस्ट से प्रार्थना की कि भागलपुर से जल्द से जल्द हवाई सेवा प्रारंभ हो। हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति के अधिकारियों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी दलों के राजनेता फेल हो […]

‘भागलपुर मांगें हवाई जहाज़’ के नारों के साथ तेतरी जीरोमाइल में धरना प्रदर्शन शुरू ||GS NEWS

बिहारभारतDESK 040

भागलपुर से हवाई सेवा आरंभ करने की मांग को लेकर नवगछिया के जिरोमाईल में अनिश्चितकालिन धरना आरंभ हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व संजीव कुमार सिंह झाबो सिंह कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पटना व कोलकत्ता के बीच भागलपुर एकमात्र बड़ा व्यवसायिक केंद्र हैं। भागलपुर एतिहासिक एवं पौराणिक शहर हैं। यहां टूरिज्म इंडस्ट्रीज की अपार संभावनाएं हैं। प्रचाीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के अवशेष आज भी मौजूद हैं। हवाई सेवा शुरू होने के बाद भागलपुर बुद्धिस्ट सर्किट में शामिल होगा। देश विदेश से भारी संख्या में प्रर्यटक यहां आयेंगे। जैनतीर्थकर भगवान बासूपूज्य का जन्मस्थ्ल भी हैं। दुनियाभर में भागलपुर की पहचान सिल्क नगरी के रूप में हैं। यहां के बने रेशमी कपड़े की मांग दुनिया भर में हैं। हवाई सेवा […]

भागलपुर से राजस्थान जयपुर के लिए सीधे रेल की सुविधा को लेकर रेल मंत्री को लिखा पत्र ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

नगर कांग्रेस कमिटी के अधिकारी व कार्यकर्ताओं ने रेल मंत्री को पत्र लिखते हुए भागलपुर से सीधे ट्रेन जयपुर राजस्थान के लिए चलाने की मांग करते दिखे, मीडिया से बात करते हुए नगर कांग्रेस कमेटी भागलपुर के अध्यक्ष सौरभ पारीख ने कहा कि आज हमलोग रेल मंत्री को एक पत्र लिखे हैं जिसमें हमलोगों ने भागलपुर से जयपुर के लिए एक ट्रेन की मांग किया है ,बताते चलें कि उन्होंने यह भी कहा कि भागलपुर, मुंगेर , कहलगांव, पिरपैती से हजारों की संख्या में राजस्थान जयपुर खाटू श्याम मंदिर, रानी सती मंदिर ,सालासर बालाजी का. मंदिर दर्शन करने को जाते हैं ,यहां तक की अजमेर शरीफ भी जाने में यहां से लोगों को आसानी होगी अगर यह ट्रेन सीधे भागलपुर […]

भागलपुर से कोरोना संक्रमण को बढ़ाने वाली तस्वीर आ रही है सामने ||GS NEWS

कोरोनाभागलपुरDESK 040

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच हम जो तस्वीर आपको दिखाने जा रहे हैं वह संक्रमण को बढ़ाने वाला और मन को विचलित करने वाला है, एक और जहां लगातार पूरे देश के साथ-साथ प्रदेश और पूरे भागलपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है और पिछले 1 सप्ताह के भीतर भागलपुर में लगभग 3000 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा संक्रमण से बचाव को लेकर नया गाइडलाइन जारी किया गया है, बावजूद इसके भागलपुर के बाजारों में लगातार खरीददारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है, इस दौरान ना तो लोग मास्क लगाए दिख रहे हैं और ना ही […]