September 20, 2023
भागलपुर शहर बनता जा रहा कूड़े कचरो का शहर, नहीं कर पा रही सफाई एजेंसी शहर को स्वच्छ, मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों ने खोला मोर्चा ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04 Bभागलपुर, कई करोड़ों रुपए की लागत से भागलपुर शहर स्मार्ट सिटी बनने की रेस में है लेकिन भागलपुर स्मार्ट तो नहीं बन पाया परन्तु पूरे शहर में कूड़े कचरो का अंबार जरूर लग गया, हर वार्ड में गंदगी इस तरफ फैली हुई है कि लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है खासकर जब से सफाई एजेंसी नगर निगम में आई है और उन्हें शहर के सफाई का जिम्मा दिया गया है तब से यह भागलपुर शहर कूड़े कचरो का शहर बन गया है, जिसके चलते भागलपुर में मच्छर जनित रोग चाहे वह डेंगू बीमारी हो मलेरिया हो या फिर अन्य कई. बीमारी वह काफी तेजी से फैलता जा रहा है । शहर वासियों को डेंगू […]