January 11, 2025
प्रयागराज कुंभ मेले में भागलपुरी सिल्क की बढ़ी डिमांड ।।GS NEWS
उद्योगभागलपुरस्मार्ट सिटीDESK 101भागलपुर। प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में इस बार भागलपुरी सिल्क का जलवा देखने को मिलेगा। कुंभ मेले से भागलपुरी सिल्क के कपड़ों के करोड़ों रुपये के ऑर्डर मिले हैं। खासतौर पर भगवा रंग के गमछे, बंडी और साड़ियों की भारी मांग है। भागलपुर के बुनकर इन ऑर्डर्स को समय पर पूरा करने के लिए दिन-रात भगवा रंग के कपड़े तैयार करने में जुटे हैं। फिलहाल लगभग 5 करोड़ रुपये का ऑर्डर प्राप्त हुआ है। अगर कपड़े समय पर तैयार हो गए तो कारोबार 40 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है। बाइट:तहसीन सवाब, सिल्क कारोबारी:“कुंभ मेले के लिए भागलपुरी सिल्क की मांग बहुत बढ़ी है। हम समय पर ऑर्डर पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। यह हमारे […]