February 4, 2023
भागलपुर तिलकामांझी के दुर्गा स्थान में 14 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित होगा 9 दिवसीय महारुद्र यज्ञ || GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर/ निभाष मोदी वाराणसी के 15 पंडित करेंगे महारुद्र यज्ञ का विधि विधान के साथ पूजन, यज्ञस्थल पर 60 प्रतिमाएं होंगी स्थापित महारुद्र यज्ञ का उद्घाटन किसी भी हालत में विधायक और सांसद से नहीं होने दूंगा- चंदन कुमार महारुद्र यज्ञ के अध्यक्ष भागलपुर के तिलकामांझी हटिया रोड दुर्गा स्थान में नौ दिवसीय श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, यह आयोजन 24 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित की जाएगी, गौरतलब हो कि 24 फरवरी को महारुद्र यज्ञ की शुरुआत कलश शोभायात्रा से की जाएगी और 4 मार्च को महा भंडारा का आयोजन किया जाएगा, नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ में बनारस के शंकर बाबा ब्रह्मचर्य के सानिध्य में यह कार्यक्रम किया जाएगा और झांसी की […]