January 14, 2025
तुलसीपुर मुखिया ने अंचल कार्यालय में घुसकर राजस्व कर्मचारी को लात-घूंसे से पीटा, FIR दर्ज, हिरासत में मुखिया ।।GS NEWS
अपराधघटनाभागलपुरमारपीटDESK 101खरीक प्रखंड के तुलसीपुर पंचायत के मुखिया उमेश यादव पर आरोप है कि उन्होंने सोमवार को अंचल कार्यालय में घुसकर राजस्व कर्मचारी बाबूलाल सिंह की लात-घूंसे से पिटाई की। यह घटना प्रमुख के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव की सूचना पर मुखिया के अंचल कार्यालय पहुंचने के दौरान हुई। क्या है मामला? मुखिया उमेश यादव जमीन बंटवारे को लेकर खतियान के आधार पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान राजस्व कर्मचारी ने स्पष्ट किया कि बिना खतियान धारक की मौजूदगी और बंटवारानामा के, खतियान से रैयतों की जमाबंदी अलग नहीं हो सकती। इस पर मुखिया गुस्से में आ गए और कर्मचारी को जमीन पर पटककर लात-घूंसे से पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित कर्मचारी का आरोप राजस्व कर्मचारी बाबूलाल सिंह ने […]