Tag Archives: Bhagalpur wasiyon ko

भागलपुर वासियों को जल्द मिलेगा वंदे भारत व राजधानी ट्रेन की सौगात || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर स्टेशन बहुत जल्द महानगर के एयरपोर्ट स्टेशन की तरह सज कर होगा तैयार जीएम ने किया 2022 का पहला वार्षिक निरीक्षण भागलपुर, मालदा डिवीजन के डीआरएम का निरीक्षण लगातार भागलपुर स्टेशन पर हो रहा है आज भागलपुर रेलवे स्टेशन पर जीएम अरुण अरोड़ा और डीआरएम विकास चौबे दोनों के संयुक्त तत्वावधान में निरीक्षण किया गया ,भागलपुर स्टेशन के विस्तार को लेकर कई बिंदुओं पर अधिकारियों के साथ वार्ता हुई ,बता दें कि इस वर्ष का यह पहला वार्षिक निरीक्षण जीएम अरुण अरोड़ा ने किया, जीएम ने बताया मालदा डिवीजन बंगाल झारखंड और बिहार को मिलाकर एक बड़ा डिवीजन है जिसमें पूर्व रेलवे ने सारे कीर्तिमान तोड़ते हुए इस वर्ष 76.1 मिलियन टन की लोडिंग की है […]

भागलपुर वासियों को अब तक नहीं मिला जाम के जंजाल से मुक्ति ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर वालों को फिलहाल जाम से मुक्ति मिलना नामुमकिन सा प्रतीत हो रहा है| मंगलवार को भी शहर के कचहरी चौक, खलीफाबाग चौक, घंटाघर चौक, तिलकामांझी चौक, रानी लक्ष्मीबाई चौक, डिक्सन मोड़, भोला नाथ पुल समेत कई चौक चौराहे पर कई घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे| इस दौरान स्कूली बच्चे भी काफी परेशान थे| घंटों तक जाम फंसे रहने के कारण बच्चों में काफी बेचैनी देखी गई| यही स्थिति कमोबेश पिछले कई दिनों निरंतर चलती आ रही है| वहीं इन सब के बीच जिला प्रशासन फिलहाल रोजाना लगने वाले जाम को नियंत्रित करने में असफल हैं| पंचायत चुनाव के दौरान ट्रैफिक पुलिस के चुनाव डयूटी में जाने के कारण ट्रैफिक जाम होने की बातें कही जा रही थी| […]