Tag Archives: bhagalpur

Noimg

रेलवे की तरफ से लावारिस शव ढोने के लिए नहीं मिलता है एंबुलेंस || GS NEWS

घटनाबिहारभागलपुररेलवेAMBA0

भागलपुर में एक बार फिर से स्वास्थ्य महकमें की पोल खुली है। रेलवे अस्पताल से एक लावारिस शव को पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस की बजाय ठेले पर भेजा गया। हद तब हो गई जब देखा गया कि जिस ठेले से शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा था, उसके पहियों में ना तो हवा थी और ना ही उसमें ब्रेक था। कुल मिलाकर, यह कहना सही होगा कि तस्वीरों में दिख रहा शव लावारिस शव नहीं, बल्कि भागलपुर स्वास्थ्य महकमें का ‘शव’ है। एक तरफ जहां भारतीय रेलवे का चिकित्सा विभाग सुविधाएं मुहैया कराने के कई वायदे करता है, वहीं दूसरी ओर रेलवे स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलती तस्वीर भागलपुर की सड़कों पर देखने को मिली। आज भी […]

Noimg

कोलगामा गंगा में एक छात्र डूबने पर हुए लापता || GS NEWS

गंगाघटनाभागलपुरAMBA0

भागलपुर के सुलतानगंज प्रखण्ड के तिलकपुर पंचायत के कोलगामा गंगा में स्नान के दौरान एक छात्र, अफताब आलम (उम्र 17), डूबने पर लापता हो गया। कोलगामा गाँव के वार्ड सदस्य चांद कुमार ने बताया कि अफताब आलम, जो मुहर्रम के अवसर पर अपने नानी के घर कोलगामा आया था, स्नान के दौरान डूब गया। अफताब आलम, पिता मो. हलीम, घर बनौदा, थाना मुफसिल, पोस्ट वाक, जिला मुंगेर के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए लापता छात्र की खोजबीन शुरू की। एनडीआरएफ टीम को खबर भेजी गई और मौके पर एसडीआरएफ टीम पहुंच रही है। AMBA

Noimg

श्रावणी मेला की तैयारी, हल्की बारिश में नगर परिषद की सफाई की खुली पोल || GS NEWS

नगर परिषदनिर्माणभागलपुरAMBA0

भागलपुर के सुलतानगंज स्थित अजगैवीनाथ धाम में गुरुवार को दोपहर हल्की बारिश होने पर नगर परिषद की सफाई की पोल खुल गई। कांवरिया जब गंगा घाट पर स्नान कर गंगा जल लेकर बैधनाथ धाम के लिए यात्रा कर रहे थे, तब नमामि गंगे घाट से बाहर आने पर उन्हें गंदे नाले के पानी से होकर गुजरना पड़ा। श्रावणी मेला महज 11 दिन शेष है और लोक आस्था के इस महापर्व में कांवरियों को काफी परेशानी हो रही है। कांवरियों का कहना है कि सफाई व्यवस्था सही नहीं है और उन्हें गंदे नाले के पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। इस दौरान दर्जनों कांवरिया मौजूद थे, जिन्होंने नगर परिषद से व्यवस्था को सही करने की मांग की। AMBA

Noimg

अंचलाधिकारी पीरपैंती द्वारा 112 स्थानीय लोगों को बासगीत पर्चा देने से आहत हैं पूर्वी पाकिस्तान से आये शरणार्थी || GS NEWS

घटनाजमीन विवादधरना प्रदर्शनपीरपैंतीभागलपुरAMBA0

भागलपुर के पीरपैंती में अंचलाधिकारी ने फरवरी 2024 में अभियान बसेरा के तहत 112 भूमिहीन लोगों को जमीन की बासगीत पर्चा का वितरण किया था। जब उक्त जमीन पर सरकारी अमीन और नियुक्त अधिकारी बासगीत पर्चा धारक को दखल कब्जा कराने पहुंचे, तो जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी का आदेश आया कि सभी कार्यों को तत्काल बंद कर जमीन को खाली किया जाए। पर्चा धारक जमीन खाली करने के लिए तैयार नहीं हुए और पिछले 3 दिनों से बांस, तिरपाल, रस्सी एवं अन्य जरूरत के सामानों के साथ उस जमीन पर ही रह रहे हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2, डॉक्टर अर्जुन कुमार गुप्ता, एवं जिला पारिषद उपाध्यक्ष पप्पू यादव ने डीएम के आदेश का हवाला देते हुए पर्चा धारियों को […]

Noimg

कचहरी चौक पर विक्षप्त लड़की ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा || GS NEWS

घटनापुलिसबिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर के कचहरी चौक पर अचानक एक विक्षप्त लड़की के हाई वोल्टेज ड्रामा ने लोगों का ध्यान आकर्षित कर लिया। घटना के अनुसार, यह लड़की रोते हुए एक टोटो पर सवार होकर कचहरी चौक पर पहुंची। वहां इकट्ठा लोग उस लड़की से बातचीत करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन लड़की और जोर से रोने लगती थी। लड़की ने अपने घर जीरो माइल थाना क्षेत्र के ज्योति विहार कॉलोनी से निकलकर भागलपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची थी। वहां एक टोटो ड्राइवर को उसने बताया कि उसे जाना है, लेकिन आगे का पता नहीं बता सकी। टोटो ड्राइवर ने सड़क पर मुस्तैद पुलिस जवान से मदद मांगी, लेकिन उन्हें कोई सहायता नहीं मिली। अंततः ड्राइवर लड़की को कचहरी चौक पर […]

Noimg

जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत आग लगने से पांच घर हुए राख || GS NEWS

आगजनीआपदाघटनाजगदीशपुरबिहारभागलपुरभीषण आगजनीAMBA0

भागलपुर: जगदीशपुर प्रखंड के अंतर्गत सनौली पंचायत के बढ़िया गांव में आग लगने से पांच घर जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वे विफल रहे और पांचों घर आग की चपेट में आ गए। घटनास्थल से ग्रामीणों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी, लेकिन अग्निशमन गाड़ी के पहुंचने तक सभी घर जलकर राख हो चुके थे। ग्रामीणों के अनुसार, यह घटना खाना बनाने के दौरान घटी। आग में 14 जुलाई को होने वाली एक लड़की की शादी का सारा कीमती जेवर, गहने, कपड़े और अन्य सामान भी जलकर नष्ट हो गया। इस आगजनी की घटना से पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है। घटना की जानकारी मिलने […]

Noimg

समीक्षा भवन में वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पदाधिकारी के साथ हुआ बैठक || GS NEWS

निरीक्षणपुलिसबिहारबैठकभागलपुरAMBA0

भागलपुर के समीक्षा भवन में वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के नेतृत्व में जिले के सभी डीएसपी, एसडीपीओ, एवं थानेदार के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने सभी पदाधिकारियों से पिछले दिए गए टास्क का ब्यौरा मांगा और जिन्होंने टास्क पूरा नहीं किया, उनसे सवाल जवाब भी किए। आज की बैठक में आगामी त्यौहार मोहर्रम के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए भी विस्तृत चर्चा की गई और जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों को इसके संबंध में निर्देश दिए गए। AMBA

Noimg

मुहर्रम त्यौहार को लेकर केंद्रीय मोहर्रम कमेटी एवं शांति समिति के लोगों के साथ बैठक आयोजित || GS NEWS

पर्व त्यौहारबिहारबैठकभागलपुरAMBA0

भागलपुर: मुहर्रम त्यौहार को लेकर भागलपुर के अनुमंडल कार्यालय में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सदर अनुमंडल अधिकारी धनंजय कुमार ने की। बैठक में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी और जिला शांति समिति के सदस्य मौजूद थे। सदर अनुमंडल अधिकारी धनंजय कुमार ने कहा कि मुहर्रम के त्यौहार में विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो, इसे लेकर यह बैठक आयोजित की गई थी। सभी सदस्यों ने आश्वासन दिया कि मोहर्रम का ताजिया और अखाड़ा जिले में सभी इमामबाड़ों से शांतिपूर्वक निकाला जाएगा और किसी भी प्रकार की विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। उन्होंने यह भी कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी निगरानी है और यदि किसी असामाजिक तत्व ने विधि व्यवस्था […]

Noimg

भागलपुर की ट्रांसजेंडर मानवी दरोगा की परीक्षा पास || GS NEWS

उपलब्धिपुलिसबिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर : बिहार पुलिस में पहली बार तीन ट्रांसजेंडर सब इंस्पेक्टर (दरोगा) बनी हैं, जिनमें दो ट्रांसमेन और एक ट्रांसवूमेन हैं। इनमें से भागलपुर के एक छोटे से गांव की रहने वाली मानवी मधु कश्यप बिहार की पहली ट्रांसजेंडर दरोगा बनी हैं। पिछले 10 साल से अपने घर नहीं गई मानवी ने बताया कि उन्होंने इस मुकाम को पाने के लिए काफी संघर्ष किया है। मानवी ने कहा, “मैं सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गुरु रहमान सर को धन्यवाद देना चाहती हूं। उन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाने में मदद की। हमें बहुत बार ताने सुनने को मिले, लेकिन मैंने सभी की बातों को इग्नोर किया।” शिक्षाविद गुरु रहमान ने बताया कि मानवी ने कई कोचिंग संस्थानों में एडमिशन के […]