Tag Archives: bhagalpur

Noimg

श्रावणी मेला को लेकर एसडीओ की अध्यक्षता में अहम बैठक || GS NEWS

पर्व त्यौहारबिहारबैठकबोल बमभागलपुरAMBA0

15 जुलाई तक श्रावणी मेला की तैयारी पुर्ण कर लेने का दिया निर्देश: एसडीओ भागलपुर के सुलतानगंज विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर सदर एसडीओ धनन्जय कुमार की अध्यक्षता में अहम बैठक की गई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में नगर सभापति राज कुमार गुड्डू, नगर उपसभापति नीलम देवी, डीएसपी चन्द्र भुषण कुमार, सीओ रवि कुमार, विडिओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष प्रिय रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार थे| बैठक में सभी राजनैतिक संगठन के लोग, वार्ड पार्षद, मुखिया, सरपंच सहित शहर गणमान्य लोग एंव विभाग के पदाधिकारी के साथ बैठक करते हुए श्रावणी मेला से संबंधित हो रही समस्याओं के बारे में अवगत होते हुए सारी समस्या का निदान श्रावण माह से पुर्व कर लेने की बात कही […]

Noimg

75 वां वन महोत्सव का हुआ आयोजन* || GS NEWS

paryavaranबिहारभागलपुरशिक्षासमाज सेवाAMBA0

बेटियों और बुजुर्गों के नाम लगाएँ पेड़ साथ ही करें उनकी रक्षा- जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी जलवायु को संतुलन में रखना है तो सबों को लगाना होगा अपने नाम कम से कम एक पेड़- भागलपुर प्रमंडल आयुक्त विवेकानंद भागलपुर : पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बिहार सरकार द्वारा भागलपुर वन प्रमंडल के तहत 75 वां वन महोत्सव का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम नाथनगर के सीटीएस कैंपस में आयोजित की गई, इस 75 में वन महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में आयुक्त भागलपुर प्रमंडल विवेकानंद, भागलपुर वन प्रमंडल के पदाधिकारी , सीटीएस के प्राचार्य के अलावे सैकड़ो प्रशिक्षण लेनेवाले जवान मौजूद थे वहीं दूसरी ओर भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने ट्रिपल आईटी में भी वन […]

Noimg

सबौर थाना अंतर्गत पिकअप गाड़ी से लूटपाट करने के मामले को लेकर पुलिस ने किया सफल उद्वेदन || GS NEWS

अपराधउपलब्धिभागलपुरसबौरAMBA0

भागलपुर के सबौर थाना अंतर्गत मसाढु में कहलगांव एनटीपीसी से पिकअप गाड़ी पर आम लोड कर समस्तीपुर जा रहे वाहन चालक एवं वाहन मालिक को तीन-चार अपराधियों ने लूटपाट के दौरान चाकू से हमला कर दिया। इस हमले के बाद घायल वाहन चालक और वाहन मालिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने वाहन मालिक को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देश पर गठित टीम ने 48 घंटे के भीतर इस मामले का उद्वेदन करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से घटना में प्रयुक्त चाकू समेत तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। भागलपुर के सिटी एसपी श्री राज ने बताया कि घटना के […]

Noimg

भाजपा मंत्री नीरज बबलू ने गोपाल मंडल को बताया मानसिक बीमार || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभागलपुरराजनीतिAMBA0

भागलपुर: गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल अपने विवादित बयानों के लिए प्रसिद्ध हैं, लेकिन भाजपा के मंत्री नीरज बबलू ने उन्हें मानसिक रूप से अस्वस्थ करार दिया है। नीरज बबलू ने कहा कि गोपाल मंडल को सोशल मीडिया की लत लग गई है और वह मानसिक बीमार हो चुके हैं। नीरज बबलू ने कहा कि ऐसे लोगों के बारे में बात करना व्यर्थ है, क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन पर निगाह रखे हुए हैं और सही समय पर उन्हें उचित जवाब मिलेगा। इसके अलावा, नीरज बबलू ने बाढ़ राहत से जुड़ी कई दिशा-निर्देश भी जारी किए। भागलपुर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री नीरज बबलू का पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। AMBA

Noimg

राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल नवगछिया स्टेशन पर हुआ स्वागत || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियानिरीक्षणभागलपुरराजनीतिAMBA0

परिसीमन के बाद तय होगा कि नवगछिया जिला बनेगा या नहीं नवगछिया : बिहार के राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल नवगछिया स्टेशन पर पत्रकार से बातचीत के दौरान कहा कि राजस्व विभाग में ही नहीं लोगों के अंग अंग में भ्रष्ट्राचार व्याप्त है. राजस्व मंत्री रूपौली विधान सभा में प्रचार कर लौटने के दौरान नवगछिया स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंच थे. राजस्व विभाग में भी भष्ट्राचार है. राजस्व विभाग के कर्मचारी एवं डाटा ओपरेटर व उसके चमचे गरीब लोगों को ठगने का काम करते है. पहला दिन जब मंत्री की कुर्सी पर बैठा तो तय किया की मंत्री की कुर्सी भ्रष्ट नहीं होगी. मैंने मिशन क्लिन आरंभ किया. राजस्व मंत्रालय का भष्ट्राचार समाप्त कर दिया है. अपने […]

Noimg

भाई के शादी का सामान खरीदने जा रहे बाइक सवार युवक पर धारदार हथियार से हमला, युवक घायल || GS NEWS

अपराधघटनाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाAMBA0

भागलपुर के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के राजपुर में एक चचेरे भाई की शादी का सामान खरीदने जा रहे बाइक सवार युवक पर धारदार हथियार से हमला हुआ। घटना तब घटी जब बाइक सवार युवक बकरी के बच्चे से टकरा गया। इसके बाद लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि पिटाई करने वालों ने घायल युवक के गले से चांदी की चेन भी छीन ली। चार लोगों ने मिलकर युवक की पिटाई की और धारदार हथियार से उसका गला काटने की कोशिश की। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बेहतर उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। घटना […]

Noimg

गोपाल मंडल का बयान – अश्वनी चौबे बकबक करते हैं, बिहार में भाजपा का कोई स्थान नहीं || GS NEWS

गोपालपुरबिहारभागलपुरराजनीतिविधानसभा चुनावAMBA0

भागलपुर, बिहार में एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है, इसकी बानगी फिर से देखने को मिली। बीते दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने 2025 में बिहार में एनडीए के भाजपा नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही थी। अब इस पर जदयू विधायक गोपाल मंडल ने अश्वनी चौबे और गिरिराज सिंह पर विवादित टिप्पणी की है। यहां तक घटक दल पर भी टिप्पणी की। गोपाल मंडल ने कहा कि अश्वनी चौबे क्या है, बिहार में भाजपा का स्थान कहां है, पहचान कहां है। ऐसे ही चौबे जी बकबक करते हैं। उनका दिमाग घसक गया है। वो टिक वाला है, गिरिराज सिंह वह भी बकबक करते हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा तो पूर्ण बहुमत आया। राज्यपाल बने […]

Noimg

बिहार में जितना राजपूत क्रिमिनल है सब रुपौली पहुंच गया है, वहां डर का माहौल है – विधायक गोपाल मंडल || GS NEWS

कोसी निर्वाचनगोपालपुरबिहारभागलपुरराजनीतिविधानसभा चुनावAMBA0

भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने बड़ा बयान दिया है। रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर उन्होंने उम्मीदवार शंकर सिंह को लेकर विवादित टिप्पणी की है। गोपाल मंडल ने महागठबंधन उम्मीदवार बीमा भारती को मजबूत उम्मीदवार बताया लेकिन यह भी कहा कि वे अपने उम्मीदवार कलाधर मंडल को जिताएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार का जितना राजपूत क्रिमिनल था, सब शंकर सिंह को जिताने पहुंच गया है और लोगों में दहशत का माहौल है। शंकर सिंह एके-47 लेकर दौड़ता था, वह हार्ड क्रिमिनल है और उसका लिबरेशन ग्रुप है। बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने फैजान ग्रुप बनाया था जिसने लिबरेशन ग्रुप को संतुलित किया। गोपाल मंडल ने आगे कहा, “हमलोग सब कलाधर मंडल के लिए लगे हैं […]

Noimg

दूध गर्म करने के दौरान गैस सिलेंडर में लगी आग, हादसे में मां-पुत्र घायल || GS NEWS

घटनाबिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र में दूध गर्म करने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई। इस हादसे में मां पूरी तरह झुलस गई जबकि 8 वर्षीय पुत्र आग की चपेट में आ गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि किचन में दूध गर्म किया जा रहा था। दूध गर्म होने के बाद जैसे ही गैस को बंद करने के लिए गए, तो पाइप से गैस लीकेज हो गया, जिसके कारण आग लग गई। घटना में घायल हबीबपुर थाना क्षेत्र निवासी अनिता कुमारी (30) और उनका बेटा अंश कुमार (8) को परिजनों ने जख्मी हालत में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है। इधर, घटना के बाद परिजनों ने आग पर […]