December 15, 2024
भागलपुर – साहिबगंज, भागलपुर – किऊल खंड ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04 Bपर टिकट चेकिंग, 247 बेटिकट यात्री धाराएं @ 1,22,100/- का जुर्माना वसूला गया। प्रदीप विद्रोहीभागलपुर। पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने रेलवे नियमों के पालन को सुनिश्चित करने और अवैध यात्रा को कम करने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं। शनिवार को साहिबगंज – भागलपुर और भागलपुर – किऊल खंडों में एक व्यापक टिकट जांच अभियान चलाया गया। इसमें प्रमुख स्टेशन जैसे साहिबगंज, भागलपुर, जमालपुर, अभयपुर और कजरा शामिल थे।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मालदा, सुदेब भट्टाचार्य के निर्देशानुसार यह अभियान आयोजित किया गया। इसमें वाणिज्य निरीक्षकों – फूल कुमार शर्मा, प्रणय कुमार, संजीव कुमार गुप्ता, सुधांशु आर्य – के साथ मालदा मुख्यालय से वाणिज्यिक और टिकट जांच कर्मचारियों, तथा रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम ने हिस्सा लिया। यह अभियान […]