Tag Archives: bhagalpur

Noimg

भागलपुर जंक्शन से 1 KM दूर चलेगा बुलडोजर, दुकानदारों को 15 दिन का अल्टीमेटम ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के भीखनपुर गुमटी नंबर दो और तीन के बीच रेलवे की जमीन पर चल रही दुकानों को 15 दिनों में खाली करने को कहा गया है। इसे लेकर 15 दुकानदारों को बुधवार को नोटिस थमाई गई। उनसे कहा गया कि तय समय पर अगर दुकानें नहीं हटाई गई तो उसे बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया जाएगा। खबर प्रकाशित होने के बाद डीआरएम ने मामले का संज्ञान लिया। जिसके बाद से रेलवे की जमीन खाली कराने की कवायद शुरू कर दी गई है। बताया गया कि जमीन खाली होते ही चारदीवारी का निर्माण कर जमीन को घेर दिया जाएगा। भीखनपुर गुमटी नंबर एक से दो के बीच भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, रेलवे की जमीन पर ट्रेन […]

Noimg

भागलपुर पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का किया उद्घाटन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बिहार के भागलपुर जिले में थे . वह अपने दो दिवसीय दौरे पर बिहार आए हुए थे. जेपी नड्डा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भागलपुर पहुंचे व भागलपुर में 200 बेड के सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन 3 बजकर 48 मिनट पर किया. इसके साथ ही साथ सदर हॉस्पिटल में बने 100 बेड के मॉडल अस्पताल, नारायणपुर पीएचसी, बिहपुर सीएचसी, खरीक पीएचसी के भवन का भी उद्घाटन किया. जेपी नड्डा के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मौजूद थे । बताते चलें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा पटना एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए भागलपुर पहुंचे. भागलपुर पॉलीटेकनीक के परिसर में बना हेलीपैड […]

Noimg

ज्ञान वाटिका विद्यालय के “कुमार अभिनव” ताइक्वांडो में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में चयनित || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

भागलपुर: सूबे के लोकप्रिय ज्ञान वाटिका विद्यालय के कक्षा छ: के छात्र कुमार अभिनव ने भागलपुर सैंडिस कंपाउंड में चल रहे विद्यालय खेल प्रतियोगिता के ताइक्वांडो खेल में गोल्ड रैंक में चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। कुमार अभिनव ग्राम गोसाईं गांव के निवासी और कुमार शशि शेखर के पुत्र हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार झा ने इसे विद्यालय के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए कहा, “अभिनव की मेहनत और समर्पण ने हमें गर्व महसूस कराया है। आगे आने वाले राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भी हम उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना करते हैं।” विद्यालय संरक्षक नीलेश कुमार झा और वरीय शिक्षक श्री निरंजन कुमार ने भी अभिनव के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की […]

Noimg

भागलपुर लोकसभा में 3 एफएम FM रेडियो स्टेशन खुलेंगे ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

सांसद ने जताई खुश केंद्र सरकार के प्रति जताया आभार नवगछिया। केन्द्रीय कैबिनेट ने 28 अगस्त 2024 को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हुई बैठक में जिन 234 शहरों में एफएम रेडियो स्टेशन की स्वीकृति दी उसमें भागलपुर में भी 3 एफएम रेडियो स्टेशन खोलने का प्रस्ताव है। ई-नीलामी के माध्यम से यह खोला जाएगा। एफएम रेडियो चैनलों की पहुंच से इन क्षेत्रों में सूचना और मनोरंजन का प्रसार और अधिक प्रभावी हो सकेगा। इस चैनल के शुरू होने से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, स्थानीय बोली अंगिका और अंगिका संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। भागलपुर सहित बिहार के 18 शहरों में 57 रेडियो चैनल रेडियो शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इन शहरों में आरा, औरंगाबाद, बगहा, बेगुसराय, बेतिया, […]

Noimg

भागलपुर कोतवाली चौक पर चाबी के विवाद में मारपीट, टेंपो चालक घायल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: कोतवाली चौक पर एक साधारण चाबी के विवाद ने बड़ा रूप ले लिया, जिसमें टेंपो चालक छेदी महतो पर हमला हुआ और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना तब हुई जब छेदी महतो पान खाने के लिए एक दुकान पर रुके और वहां अपनी चाबी भूल गए। वापस लौटने पर जब उन्होंने दुकानदार मुकेश चौरसिया से चाबी मांगी, तो उसने देने से इनकार कर दिया। छेदी महतो ने चाबी वापस पाने के लिए दुकानदार को पैसे देने और कोल्ड ड्रिंक पिलाने का झांसा दिया, जिसके बाद दुकानदार ने चाबी लौटा दी। लेकिन जैसे ही छेदी महतो चाबी लेकर जाने लगे, दुकानदार ने उन पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया, जिससे छेदी महतो बुरी तरह घायल हो गए। […]

Noimg

डीएम ने सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की || GS NEWS

उपलब्धिबिहारभागलपुरAMBA0

डीएम ने कार्यों में शिथिलता बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया भागलपुर, जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सभी विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान, कार्यों में शिथिलता बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने तीनों अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंड/अंचल में प्राप्त आवेदन एवं विभागीय पत्रों के निष्पादन की जांच करेंगे एवं कार्यों में शिथिलता बरतने वाले लिपिक/कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का प्रस्ताव जिला मुख्यालय को देंगे। डीएम ने सभी लंबित आवेदनों एवं विभागीय पत्रों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अपर समाहर्ता आपदा श्री कुंदन कुमार ने बैठक […]

Noimg

नगर निगम ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली || GS NEWS

Environmentआयोजनभागलपुरस्मार्ट सिटीAMBA0

भागलपुर: भागलपुर नगर निगम से स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली नगर निगम कार्यालय से शुरू होकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हुए पुनः नगर निगम में समाप्त हुई। इस रैली का मुख्य उद्देश्य शहर को साफ-सुथरा रखने के प्रति नागरिकों को जागरूक करना था। नगर आयुक्त नितिन नवीन ने कहा कि इस जागरूकता रैली के जरिए आम जनता को प्रेरित किया जा रहा है कि वे अपने-अपने घरों के कूड़े को कूड़ेदान में ही डालें। उन्होंने आगे कहा कि भागलपुर नगर निगम का लक्ष्य अन्य शहरों की तरह सफाई के मामले में नंबर वन रैंक प्राप्त करना है। आज की जागरूकता रैली में नगर निगम के कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, विभिन्न विभागों के कर्मचारी और नगर निगम के […]

Noimg

शहादत दिवस पर याद किए गए क्रांतिकारी उधम सिंह || GS NEWS

आयोजनजयंतीभागलपुरAMBA0

भागलपुर: फ्रेंड्स ऑफ तिलकामांझी सामाजिक मित्र मंडली भागलपुर द्वारा स्थानीय तिलकामांझी स्थित कार्यालय में क्रांतिकारी उधम सिंह के 84वें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्ष इंदुभूषण झा की अध्यक्षता में संपन्न हुए इस समारोह का शुभारंभ प्रधान संरक्षक जगतराम साह कर्णपुरी ने क्रांतिकारी उधम सिंह के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया। उपस्थित सदस्यों ने चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उधम सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मौके पर जगतराम साह कर्णपुरी ने कहा कि आजादी हमें 1947 में मिली, लेकिन स्वतंत्रता संग्राम में जांबाजों की आहुति बहुत पहले से जारी थी। अंग्रेज हुकूमत से क्रांतिकारियों का संघर्ष जारी था, और उधम सिंह का नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। मुख्य अतिथि […]