Tag Archives: bhagalpur

23 बिहार बटालियन एनसीसी भागलपुर की ओर से ए सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन हुआ जिला स्कूल मैदान में ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर मे छः जगह करीब 400 एनसीसी कैडेट्स ने दीया ए सर्टिफिकेट की परीक्षा भागलपुर,23 बिहार बटालियन एनसीसी भागलपुर की ओर से आज ए सर्टिफिकेट की परीक्षा जिला स्कूल मैदान में आयोजित की गई, यहां जिला स्कूल से 56, मारवाड़ी पाठशाला से 46 और सीएमएस स्कूल से 44 कुल 146 एनसीसी कैडेट्स ने परीक्षा दिया, इसके अलावा सुल्तानगंज ,कहलगांव, डुमरामा, खेरहईया ,झंडापुर में भी इस ए सर्टिफिकेट की परीक्षा ली जा रही है। इस परीक्षा के आयोजन में कमांडिंग आफिसर कर्नल राजवीर सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील रावत, सूबेदार मेजर प्रकाश जगदाले ,सूबेदार इंद्र बहादुर ,सीएचएम राजू ,एएनओ के अलावे सीएमएस स्कूल से पंकज कुमार, जिला स्कूल से अंजन कुमार, मारवाड़ी पाठशाला से राकेश मंडल शामिल थे। DESK 04 B

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय में नामांकन को लेकर अभिभावक समाहरणालय मुख्य द्वार पर रतजगा करते दिखे|| GS NEWS

बिहारभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

भागलपुर के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय में अपने बच्चों को एडमिशन दिलाने के लिए अभिभावक रतजगा कर रहे हैं। मंगलवार की रात को समाहरणालय गेट पर लगभग डेढ़ सौ लोग लाइन लगाकर बच्चों के एडमिशन के लिए खड़े हैं। मंगलवार से एडमिशन के लिए बच्चों का फॉर्म जमा लिया जाना है। इसको लेकर अभिभावक रात से ही लाइन लगाकर खड़े हैं। इनमें से कुछ लोग जिले के बाहर से भी आए हैं। एडमिशन में पहले आओ पहले पाओ का सिस्टम है। इसलिए रात से ही नंबर लगाकर हैं। इन लोगो ने बताया कि विद्यालय में रहने, खाने और पढ़ाने का शुल्क नहीं लिया जाता है इसलिए इतना जद्दोजहद कर रहा हूं। वही पहले आओ पहले पाओ सिस्टम को […]

भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने नीतीश कुमार को महागठबंधन में जुड़ने का दिया न्योता
कहा- जदयू कांग्रेस मिलकर ही नए बिहार का निर्माण कर सकेगी, एनडीए पूर्णरूपेण फेल ||GS NEWS

भागलपुरराजनीतिDESK 04 B0

भागलपुर,बिहार विधानमंडल दल के नेता एवं भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने एनडीए सरकार को कोसते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार केंद्र में भी है और राज्य में भी है फिर भी बिहार का विकास नहीं हो पा रहा, राज्य के विकास के लिए महाराष्ट्र और बंगाल को जितनी राशि मिलती है उतना ही राशि बिहार को भी मिलता है लेकिन खर्च नहीं हो पाता है, आखिर यह पैसा जाता कहां है? उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर एनडीए की सरकार नहीं चल पा रही है तो आइए हम सभी मिलकर महागठबंधन में शामिल होकर एक नए बिहार का निर्माण करते हैं ,नई रणनीति बनाते हैं और बिहार के विकास को . ऊंचाई तक ले जाने […]

बबरगंज थाना क्षेत्र में बुजुर्ग से तीन लाख 70 हजार की लूट, दो गिरफ्तार // GS NEWS

अपराधBarun Kumar Babul0

रिपोर्ट: निभाष मोदी,भागलपुर भागलपुर में लूट और हत्या आम हो गई है। अपराधी बेलगाम हो गए हैं। ताजा मामला भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के कमलनगर की है। जहाँ एक युवक ने मानिकपुर के बुजुर्ग शख्श कैलाश झा के हाथ से 3 लाख 70 हजार रुपये से भरा थैला छिन कर फरार हो गए। घटना के बाद सिटी डीएसपी बबरगंज थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुँच सीसीटीवी फुटेज खंगाला और पीड़ित से मामले की जानकारी ली। वहीं पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पीड़ित के मुताबिक उन्हें किडनी की बीमारी है। उनका भेल्लौर में इलाज चल रहा है। पीड़ित ने जमीन बेचकर 4 लाख 11 हजार रुपये इकट्ठा किये थे। जिसमें […]

भागलपुर नसरतखानी के स्वतंत्रता सेनानी बनारसी प्रसाद सिंह की मनाई गई पुण्यतिथि ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर,नाथनगर के नसरत खानी मोहल्ले में स्वतंत्रता सेनानी बनारसी प्रसाद सिंह की आज पुण्यतिथि मनाई गई, जिसका देहांत 4 फरवरी 2006 को नसरत खानी अपने आवास पर हुई थी, पुण्यतिथि के अवसर पर उनके सभी परिवार के लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर उनके परिवार के सभी लोगों के साथ-साथ समाज के भी दर्जनों लोग मौजूद थे, उनके पुत्र अरुण कुमार सिंह ने अपने पिता बनारसी प्रसाद सिंह के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान किए गए कार्यों के विषय में बताया, वही बता दे की नसरत खानी मोहल्ले से कई स्वतंत्रता सेनानी स्वतंत्रता संग्राम में शामिल थे जिसमें मुख्य रुप से स्वर्ग लोक नाथ शर्मा, स्वर्गीय अधिक लाल सिंह , गोवर्धन प्रसाद […]

रोटरी विक्रमशीला एवं रोटरी विक्रमशीला पिंक क्लब द्वारा 70 जरूरतमंदों को दिया गया कंबल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरसमाज सेवाBarun Kumar Babul0

कड़ाके की ठंड को देखते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनाँक 23 जनवरी 2022 को रोटरी विक्रमशीला एवं रोटरी विक्रमशीला पिंक क्लब की तरफ से बिशनपुर जीछो स्थित गाँव में 70 लोगों को कंबल वितरण किया गया. सभी जरूरतमंद एवं दिव्यांगजन इस ठंड में कंबल पाकर काफी प्रसन्न थे. मौके पर रोटरी विक्रमशीला क्लब के चार्टर अध्यक्ष प्रवीन सिंह कुशवाहा, अध्यक्ष अमित आनंद, संजय राणा, रोटरी विक्रमशीला क्लब की अध्यक्ष गायत्री सिंह, पूर्व अध्यक्ष किरण गोस्वामी, चार्टर अध्यक्ष चंदना चौधरी, कमला साहू, सुधा पांडे, मृदुला घोष, अंजना प्रकाश, रेखा डीडवाणिया आदि मौजूद थे. बबीता साह, रेणु सिंह, रीना कुमारी का भी सहयोग रहा. Barun Kumar Babul

अब कश्मीरी लाल बेर का भी स्वाद चख पाएंगे भागलपुर वासी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

कृषि क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं भागलपुर जिले के नवगछिया के तेतरी निवासी किसान गोपाल सिंह रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर। कृषि के क्षेत्र में बहुत बड़ा बदलाव आते नजर आ रहा है,वैसे तो अंग प्रदेश के लोगों ने खुद से ऊपजा कर कई तरह के फलों का स्वाद चखा है, अब वह कश्मीरी लाल बेर का भी स्वाद चख सकेंगे,ऐसे बहुत से किसान हैं जो परंपरागत खेती छोड़कर नए कृषि क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और कामयाब भी होते हैं ,ऐसे ही है भागलपुर जिले के नवगछिया के तेतरी निवासी किसान गोपाल सिंह।वैसे तो भागलपुर का नवगछिया केलांचल और मकलांचल के नाम से जाना जाता है लेकिन अब यह कश्मीरी लाल बेर के लिए भी जाना जाएगा। […]

आरोप प्रत्यारोप के बीच 150 शिक्षकों का हुआ नियोजन, नगर निगम 85, तो नगर परिषद में हुआ 65 का चयन ||GS NEWS

भागलपुरBarun Kumar Babul0

रिपोर्ट:- निभाष मोदी ,भागलपुर। भागलपुर में आज जिला स्कूल, बालिका इंटर स्कूल में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया हुई , 150 शिक्षकों के नियोजन में नगर निगम में 85, नगर पंचायत नवगछिया में 65 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी, कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के नियोजन के लिए तृतीय चक्र की कोंसलिंग हुई, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि कॉन्सलिंग शांतिपूर्ण ढंग से किया गया है, वही कोंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को भी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करते भी देखा गया, शिक्षक नियोजन के लिए पहुंचने वाले अभ्यर्थी मास्क पहनकर ही कोंसलिंग हॉल के अंदर पहुंच रहे थे ,केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही थी, वही नवगछिया नगर परिषद के […]

खत्म कर बिहार में शराबबंदी, बेचिये दोगुना कीमत पर : बोले विधायक अजीत शर्मा||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर बिहार के नालंदा में हुये आठ लोगों की संदिग्ध मौत पर कॉंग्रेस विधानमंडल दल के नेता और भागलपुर विधायक अजित शर्मा ने दुख व्यक्त किया है, साथ ही उन्होंने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने शराबबंदी कानून की समीक्षा की बात कही है ,अजित शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश जी के गृह जिला नालंदा में संदिग्ध मौतें हुई है , वहाँ के लोग इसे शराब से मौतें बता रहे हैं,जहरीली शराब होगी, शराबबंदी कहीं लागू नहीं है, बड़े पदाधिकारी भी इसमे संलिप्त हैं, नालन्दा में ऐसा घटना हुआ है इसका मतलब है नीतीश जी को उनके प्रशाशन ने आईना दिखाने का काम किया है, वहीं अजित शर्मा ने […]